CM Girl Marraige Scheme: जनता को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनता के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे जनता को लाभ मिल सके. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की तरफ से गरीब परिवार के कन्याओं के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है. प्रदेश की योगी सरकार गरीब परिवारों के लिए कहीं न कहीं वरदान साबित हो रही है, वहीं सरकार की तरफ से गरीब परिवार को राशन समेत अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.


उसी कड़ी में सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसको लेकर इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब कन्याओं की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है, जिसमे सभी समुदाय के लोग अपनी कन्याओं के विवाह हेतु आवेदन कर सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं.  


824 जोड़े सामूहिक विवाह में लिए हिस्सा


बस्ती जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आये हुए 824 जोड़े इस सामूहिक विवाह में हिस्सा लिए. 10 ब्लॉकों से आए हुए जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 40 जोड़ो का भी पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से विवाह को संपन्न कराया गया. वहीं चार अन्य ब्लॉको का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हरैया तहसील में रखा जाएगा.


कन्याओं को दिए जाएंगे 35000 


सामूहिक विवाह समारोह में आये हुए जोड़ों को प्रदेश सरकार की तरफ से खुशहाल गृहस्थी जीवन व्यतीत करने के लिए कन्या के खाते में 35000 रुपये सहायता राशि दी जा रही है. वहीं शगुन के तौर पर सरकार की तरफ से बिछिया, पायल, बर्तन ट्राली बैग, स्टील डिनर सेट आदि का एक एक किट प्रदान किया जा रहा है. जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय ने बताया कि आज बस्ती जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमे 824 जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल हुए, जिसमें मुस्लिम समुदाय के 40 जोड़ों का विवाह संपन्न किया गया. इस विवाह के अंतर्गत सभी कन्याओं को खाते में 35000 रुपए दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: UP School Closed: लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद, शीतलहर में क्लास 9-12वीं का भी बदला समय