Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तेल कीमतों पर योगी सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बैठक बुलाई है. VAT कम कर पेट्रोल-डीजल सस्ता करने पर फैसला हो सकता है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. चलिए जानते हैं आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के क्या रेट हैं.

शहर  पेट्रोल(रुपये/लीटर)     डीजल (रुपये/लीटर)
आगरा 104.94  
 
         
97.20
लखनऊ 105.18            97.45
वाराणसी 106.02           98.22
गोरखपुर 105.23           97.49
सुल्तानपुर 109.56           99.47
रायबरेली  105.60           97.83
अलीगढ़ 105.35           

97.57

प्रयागराज          105.13           

97.41

कानपुर 104.86            97.14
नोएडा 105.40            97.64
गाजियाबाद 105.18            97.43

हर रोज बदलती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

मालूम हो कि पेट्रोल की कीमतों में सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का 60 प्रतिशत हिस्सा शामिल होता है. वहीं डीजल का 54 प्रतिशत हिस्सा होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32 रुपये 90 पैसे होती है जबकि डीजल पर यह 31 रुपये 80 पैसे होती है. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं. इन कीमतों को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय किया जाता है.

यह भी पढ़ें-

पुलिस तक पहुंचा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के परिवार का आपसी झगड़ा, मां की सुरक्षा को लेकर डीजीपी से लगाई गई गुहार

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का सख्त रुख, पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा