यूपी के गोंडा में बीते 13 सितंबर को खरगूपुर थाना क्षेत्र के तहत शिवगढ़ निवासी गंगासागर और अनोखीलाल पिता पुत्र लकड़ी काटने गए थे वहां पर अज्ञात हमलावर द्वारा पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या और और बेटे अनोखीलाल को मारकर घायल करने वाले मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार हथियार को बरामद किया है. 

जिले में इस समय चोरी की अफवाह चल रही है. इसी का फायदा उठाकर जंगल में लकड़ी काटने गए अनोखेलाल ने अपने पिता की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर पूरी कहानी लिख डाली और खुद को घायल कर लिया. हत्या आरोपी अनोखेलाल तीन भाई हैं जिसमें वो स्वयं सबसे बड़ा था.

हत्यारे ने बताई पिता की हत्या करने की वजह

वहीं हत्यारे बेटे का कहना है कि हमारे पिता सबसे अधिक प्रेम अपने छोटे बेटे को करते थे और सारी जमीन उन्हीं के नाम करना चाहते थे मैंने हाल में ही अपनी बेटी की शादी की है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जब जंगल काटने गए वहां पर पैसा लेनदेन की बात हुई और जब पिता ने मना किया तो बेटे ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी.

फिलहाल पूरे मामले में SP के निर्देशन पर SOG और सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया गया था और आज पुलिस कार्यालय में ASP पूर्वी मनोज रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया है.

पुलिस को मिली थी मामले की सूचना

बीते 13 सितंबर को थाना खरगूपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम शिवगढ़ निवासी गंगासागर व उनका पुत्र अनोखीलाल लकड़ी काटने हेतु कुआनों जंगल गए थे जहां पर अज्ञात हमलावरों  द्वारा उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिसमें गंगासागर की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अनोखीलाल घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस बल के साथ घटलास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कराई गई.

मृतक के दूसरे बेटे ने दर्ज कराया था मुकदमा

मृतक के पुत्र अलखराम की लिखित तहरीर पर थाना खरगूपुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  के नेतृत्व में SOG और सर्विलांस सहित 05 पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष खरगूपुर को अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. 

वहीं आज (16 सितंबर) तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए हुए हत्यारोपी अभियुक्त अनोखीलाल को कुआनों जंगल शिवगढ़ से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से अलकत्ल 1 अदद लोहे का बांका बरामद किया है. 

पूछताछ में ऐसे खुली अनसुलझी कहानी

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त अनोखीलाल द्वारा बताया गया कि वह 3 भाई हैं जिसमें वह सबसे बड़ा भाई है. अभियुक्त का पिता वर्तमान में अपने सबसे छोटे पुत्र (अभियुक्त के सबसे छोटे भाई) के साथ रहता था तथा अपनी संपत्ति उसी को दान करना चाहता था जिसको लेकर अभियुक्त व उसके पिता में विवाद रहता था. अभियुक्त ने हाल ही में अपनी पुत्री का विवाह किया था, जिसके कारण वह आर्थिक कर्ज में था और पिता से आर्थिक सहयोग चाहता था.

धारदार हथियार से काटा गला 

पिता द्वारा आर्थिक मदद से इनकार करने पर अभियुक्त क्षुब्ध हो गया. उसने पूर्व सुनियोजित योजना के तहत लकड़ी काटने का बहाना बनाकर अपने पिता के साथ कुआनों जंगल में गया, जहां पैसों को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई. इसी दौरान अभियुक्त ने धारदार हथियार बांका से अपने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. अभियुक्त ने घटना को छिपाने और स्वयं को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी और हत्या का दोष दो अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया. इस प्रकार अभियुक्त अनोखीलाल द्वारा मनगढ़त चोर संबंधी कहानी रचकर सुनियोजित तरीके से अपने पिता की हत्या की गई व अलकत्ल बांका थोड़ी दूर पर फेंक दिया जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.