Ghaziabad School Closed: यूपी में भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों को गर्मी सता रही है. कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया तो वहीं मौसम विभाग की तरफ से हीट वेव की चेतावनी दी है. हीट वेव की अलर्ट और तापमान बढ़ोतरी को देखते हुए गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.  कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जिला कलेक्टर इन्द्र विक्रम सिंह ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 20 मई से 25  मई को पांच दिन का अवकाश घोषित किया है.


मौसम विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तापमान भी अब 45 डिग्री से ऊपर पहुँच गया है. कई शहरों में तापमान 47 डिग्री के ऊपर जा पहुँचा है. ऐसे में जब दोपहर में स्कूल की छुट्टी होती है, तो उस समय बच्चे गर्मी से ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो कई बच्चे बीमार पर पड़ जा रहे हैं. ज्यादातर बच्चे साइकिल से स्कूल आते हैं, ऐसे में तेज धूप और गर्मी में बच्चों का साइकिल चलाने में दिक्कत होगी और उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. इसलिए कक्षा  1 से 8 तक के सभी स्टूडेंट्स की छुट्टी कर दी गई है.


कानपुर रहा सबसे गर्म शहर 


उत्तर प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से पार जा पहुंचा है. इस सीजन का सबसे गर्म दिन आजा रहा. मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद में सबसे अधिक 44 डिग्री दर्ज किया गया. तो प्रदेश का सबसे गर्म शहर कानपुर रहा. कानपुर में आज 46.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है.


स्कूल बंद करने का ऐलान 


तापमान ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान 46 पार जा सकता है. सूरज के लगातार आग बरसाने से लोगों को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में. दोपहर में लू चलने से स्टूडेंट्स बेहाल हैं. ऐसे में गाजियाबाद के जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह छात्रों के हित में एक अहम फैसला लिया है और हेट वेव को लेकर सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे', गाजीपुर की धरती पर अंसारी परिवार पर सीएम मोहन यादव का निशाना