UP Forth Phase Election: बुधवार को उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर-खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर (Sitapur), हरदोई(Hardoi), उन्नाव (Unnao), लखनऊ(Lucknow),रायबरेली (Raebareli), बांदा (Banda) और फतेहपुर (Fatehpur) जिलों के मतदाता अपने वोट से सभी दलों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लेंगे. इस बीच तमाम राजनीतिक दलों के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं. यूपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तमाम नेता अपने तरकश के सभी तीर चला रहे है. चौथे चरण के मतदान में यूपी सरकार के चार मंत्रियो की भी परीक्षा होनी है. आइए आपको बताते हैं कि इन चुनावों में किन मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. ब्रजेश पाठक, लखनऊ कैंट, लखनऊब्रजेश पाठक यूपी सरकार में विधायी, न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री हैं, 2017 में लखनऊ मध्य से बीजेपी के विधायक बने, 3 दशक से राजनीति में हैं, 1 बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. इनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने राजू गांधी को टिकट दिया है. बीएसपी से अनिल पांडेय और कांग्रेस से दिलप्रीत सिंह मैदान में हैं. आशुतोष टंडन, लखनऊ पूर्व, लखनऊआशुतोष टंडन की बात करें तो वो यूपी सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री है, लखनऊ पूर्व से लगातार 2 बार से विधायक हैं. पूर्व सांसद लाल जी टंडन के बेटे है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से अनुराग भदौरिया, कांग्रेस से मनोज तिवारी और बीएसपी से आशीष सिन्हा मैदान में हैं. रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया, हुसैनगंज, फतेहपुररणवेंद्र प्रताप सिंह यूपी सरकार में खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री हैं, 2017 में हुसैनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बने, 2 दशक से राजनीति में हैं, 2007 में पहली बार विधायक चुने गए थे. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से उषा मौर्या, कांग्रेस से शिवाकांत तिवारी, बसपा से फरीद अहमद मैदान में हैं. जय कुमार सिंह उर्फ जैकी, बिंदकी, फतेहपुरजय कुमार सिंह यूपी सरकार में कारागार, लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री हैं. 2017 में पहली बार जहानाबाद से अपना दल के विधायक बने. करीब 1 दशक से सक्रिय राजनीति में हैं. जय कुमार सिंह कुर्मी समाज से हैं और अपना दल (एस) के बड़े नेता हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से रामेश्वर दयाल, कांग्रेस से अभिमन्यु सिंह, बीएसपी से सुशील कुमार पटेल मैदान में हैं.
UP Election: चौथे चरण के लिए कल होगा मतदान, दांव पर यूपी सरकार के इन मंत्रियों की साख
ABP Ganga | 22 Feb 2022 06:36 PM (IST)
UP Assembly Election: यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए बुधवार को वोटिंग होगी. जिसमें 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में योगी सरकार (Yogi Govt) के चार मंत्रियों की किस्मत दांव पर है.
यूपी चुनाव