Keshav Prasad Maurya In Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में पांचवें चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर सियासी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सोमवार को जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित किया था तो अब मंगलवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों को जमकर आड़े हाथों लिया.


केशव मौर्य ने किया जीत का दावा


केशव मौर्य मंगलवार को बंधुआ कला थानाक्षेत्र के सगरा गांव में पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने इसौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ़ बजरंगी समेत जिले के पांचों प्रत्याशियों के समर्थन में वोट डालने की अपील की. केशव मौर्य ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले यहां कितनी गुंडागर्दी थी और अब 2027 के पहले जो थोड़ी बहुत बची हुई है वो भी खत्म कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमल खिल चुका है, अन्य स्थानों पर केवल मतदान होना ही बाकी है.


अखिलेश की साइकिल उड़ जाएगी


विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा कि ये सभी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं. ये पार्टियां गरीबी हटाओ का नारा देंगे, गरीबों के नाम पर योजना बनाते हैं और गरीबों तक योजना पहुंचाने के बजाय स्वयं खा जाते हैं. अखिलेश को निशाने पर लेते हुए केशव ने कहा कि तीन चरण का चुनाव हो चुका है और तीन चरण में ही साइकिल उड़ कर सैफई चली गई है. 10 मार्च को 11 बजे सपा-बसपा और कांग्रेस का 12 बज जाएगा. उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद साइकिल सैफई से बंगाल की खाड़ी चली जायेगी और पंजा वाले अपनी नानी के घर चले जाएंगे.


अभी तो झांकी दिखाई है पिक्चर बाकी है


केशव मौर्य ने कहा कि पिछले 5 साल में झांकी दिखाई गई अभी पूरी पिक्चर बाकी है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश ने गरीबों की सेवा की होती तो उन्हें गरीबों का श्राप न लगता. अखिलेश ने गरीबों को दुखी किया है. अपराधियों और गुंडों को संरक्षण देकर इन गरीबों की जमीन पर कब्जा करवाया है. गांव गांव में जहां सरकारी जमीनों पर गरीबों का पक्का मकान बनना था वहां इनके गुंडों ने कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 में बड़े बड़े गुंडों माफियाओं पर कार्रवाई हो गई है अब जो गांव-गांव में इनके गुर्गे बैठे हुए हैं उनपर कार्रवाई होगी.