UP Flood Update: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और गंगा (Ganga River), यमुना (Yamuna River) के अलावा शारदा समेत कई नदियां उफान पर हैं. प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh), बिजनौर (Bijnor), बदायूं (Badaun), फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद (Ghaziabad), कासगंज, मथुरा (Mathura), मेरठ (Meerut), मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली (Shamli) जिलों के 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे अलावा हरिद्वार (Haridwar) में गंगा नदी का जलस्तर अलर्ट लेवल से ऊपर पहुंच गया है. 


हरिद्वार में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर शिवकुमार कौशिक ने बताया, "रात 9 बजे पानी थोड़ा बढ़ा है और अब इसका स्तर 293.25 हो गया है. निचले इलाके में इसका प्रभाव पड़ेगा लेकिन इससे अत्यधिक नुकसान अभी नहीं होगा. लेवल 293 यहां पर अलर्ट लेवल है और 294 खतरे का लेवल है. आपदा कंट्रोल रूम को हम हर घंटे सूचित कर रहे हैं."


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद केस में क्या है विवाद, क्यों हो रहा है सर्वे, कब कोर्ट ने क्या दिया है आदेश?


हिंडन नदी में बाढ़
जबकि हिंडन नदी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा, "पिछले 36 घंटों से हिंडन में पानी बढ़ा है जिसकी वजह से हमारे 4 थाना क्षेत्रों के 11 गांव और कॉलोनी में पानी घुसा है. सभी लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है, हमारी पेट्रोलिंग चल रही है. राहत शिविर 6 जगहों पर है जहां सभी प्रकार की व्यवस्था है. पानी कम होने के बाद ही इन्हें वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी."


वहीं गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के एसीपी भास्कर वर्मा ने बचाव अभियान के दौरान मिले दो शवों पर कहा, "साहिबाबाद के बाढ़ग्रस्त इलाके में पुलिस को कुछ परिजनों द्वारा सूचना मिली कि उनके बच्चे कल रात से घर वापस नहीं आए हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों बच्चे बाढ़ग्रस्त इलाके में मृत अवस्था में पाए गए. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." इसके अलावा  कानपुर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गोलाघाट इलाके के पास के घरों में पानी घुसा गया है.