UP Flood: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. घाटों तक बाढ़ का पानी आने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में दुश्वारी पेश आ रही है. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा-यमुना के जलस्तर में उफान के बाद बाढ़ की तबाही से लोग सहमे हुए हैं. बीते 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 113 सेंटीमीटर बढ़ा है. यमुना नदी के जलस्तर में 83 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. लहरों की रफ्तार तेज होने से घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. गंगा नदी तकरीबन 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. यमुना नदी के पानी में साढ़े तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. प्रयागराज में गंगा नदी का मौजूदा जलस्तर 81.01 मीटर और यमुना का जलस्तर 80.86 मीटर है. बाढ़ का पानी आज देर रात तक संगम किनारे लेटे हुए हनुमान मंदिर तक पहुंच सकता है.


आज की रात आनेवाली है तबाही?


बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान को पार करने से मात्र 3 मीटर दूर है. जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन-चार दिनों बाद बाढ़ का पानी कई इलाकों को आगोश में ले लेगा. संगम की तरफ जाने वाले कई रास्तों पर बाढ़ का पानी अभी से पहुंचने लगा है. तेज गति से जल का स्तर बढ़ने पर लोगों में हड़कंप मचा हुआ. प्रशासन गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर पर सतर्क है.


गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी है जारी


वाराणसी में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को बाढ़ की आशंका सता रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार आज (7 अगस्त) सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 66.73 मीटर रिकॉर्ड किया गया. गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. वाराणसी में गंगा का सामान्य जलस्तर 66.599 मीटर रहता है. अभी गंगा नदी के खतरे का निशान 70.262 मीटर पर है. गंगा  वाराणसी में 1978 में गंगा रौद्र रूप दिखा चुकी है.


यूपी के इन जिलो में मंडरा रहा खतरा


गंगा का जलस्तर 73.901 सेंटीमीटर पहुंचने पर वाराणसी में बाढ़ आ गई थी. सन 1978 में वाराणसी में गंगा का उच्चतम जलस्तर रिकॉर्ड किया गया था. वाराणसी में सन 2021 में गंगा का जलस्तर 72.302 सेंटीमीटर दर्ज किया गया था. गाजीपुर में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से प्रशासन सतर्क है. 9 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है.


UP Politics: इटावा सांसद को दो साल की सजा पर अखिलेश यादव बोले- 'सदस्यता छीनने का षड्यंत्र करते-करते BJP...'