फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा पुरानी मजार को क्षतिग्रस्त कर वहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी, इस मामले की सूचना मिलते ही गांव मलखानपुर को छावनी में तब्दील कर गया दिया गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पीर बाबा की मजार वर्षों पुरानी है गांव में कभी भी इस मजार को लेकर कोई विरोध सामने नहीं आया लेकिन देर रात यहां मजार पर किसी ने तोड़फोड़ कर दी है और मजार के ऊपर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी है.
रात के अंधेरे में दिया घटना को अंजाम
ग्रामीणों के मुताबिक इस मामले की जानकारी गांव में किसी को नहीं है यह कब हुआ जब लोग सुबह उठे हैं. और मजार की सफाई करने वाले लोग जब मजार की सफाई करने पहुंचे हैं तब जाकर उन्हें यहां हनुमान जी की मूर्ति रखी मिली इसके बाद यहां भीड़ जुटना शुरू हो गई.
इस शरारत की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत हनुमान जी की मूर्ति को मजार से हटकर, क्षत्रिग्रस्त मजार को ठीक करने का काम शुरू किया है.
मजार तोड़कर स्थापित की हनुमान जी की मूर्ति
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलिखानपुर गांव के समीप सड़क किनारे बनी हुई मजार को कुछ असामाजिक तत्वों ने रातोंरात तोड़ दिया. इतना ही नहीं मजार के स्थान पर बजरंगबली भगवान की मूर्ति को भी स्थापित कर दिया. पुलिस ने मौके पर आकर बजरंगबली की मूर्ति को हटवाया है. गांव में पुलिस बल तैनात करते हुए यह कृत्य करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर त्रिगुण बेसिन ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता की गई है क्षतिग्रस्त मजार को ठीक कराया जा रहा है इस कृत्य को अंजाम देने वाले लोग लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है जल्द ही इन शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा.