समाजवादी पार्टी से निष्कासित की गई विधायक पूजा पाल पर अखिलेश यादव के चाचा एसपी के वरिष्ठ नेता  शिवपाल सिंह यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. बता दें पूजा पाल को समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

15 अगस्त के मौके पर शिवपाल यादव इटावा पहुंचे और वहां जिला सहकारी बैंक में तिरंगा फहराया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी पार्टी की निष्काषित विधायक पूजा पाल पर टिप्पणी की है. 

शिवपाल यादव ने बयान में क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने सपा से निष्कासित पूजा पाल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा की पूजा पाल को पार्टी में अनुशासन से रहना चाहिए था. इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का उदाहरण दिया है.

शिवपाल यादव ने कहा कि जो हाल यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हुआ है, वही हाल पूजा पाल का होगा, वह विधायकी भी नहीं जीत पाएंगी. उन्होंने कहा केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा हारे विधायकी हारे इसी तरह का हाल अब पार्टी से निकाली गई विधायक पूजा पाल का भी हो जाएगा, वह भी कभी विधायक नहीं बन पाएंगी. 

सपा ने पूजा पाल को पार्टी से क्यों निकाला?

बता दें विधानसभा में पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा था कि सीएम योगी ने मेरे पति के कातिल को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. पूजा पाल ने कहा था कि मुझे इसमें न्याय दिलाने के लिए मैं सीएम योगी का धन्यवाद करती हूं. 

वहीं पूजा पाल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा होने लगी. समजावादी पार्टी ने बयान के कुछ घंटों बाद ही पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस पर शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हउए कहा है कि उनको पार्टी में अुनशासन के साथ रहना चाहिए था.