संभल में आजादी की सालगिरह पर सपा सांसद ने बयान देते हुए कहा कि संभल में बुलडोजर कार्यवाही सिर्फ दुकानों पर नहीं लोगों के अधिकारों पर चल रही है सजा देने का काम न्यायपालिका का है.

उन्होंने अपने मकान पर जुर्माने पर कहा कि बहुत सारे आदेश गलत होते हैं हमने जुर्माना जमा किया है आगे कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए जाएंगे तो चुनाव कहां रहेगा वहीं पूजा पाल के निष्कासन पर बोले कि जो पार्टी से अलग जाएगा पार्टी उसे पर कार्यवाही करेगी.

सांसद ने सरकार पर खड़े किए सवाल

आज़ादी की सालगिरह पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कई मुद्दों पर बेबाक बयान दिया उन्होंने संभल में चल रही बुलडोज़र कार्यवाही को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए बर्क ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि बुलडोज़र सिर्फ मकानों और दुकानों पर नहीं बल्कि लोगों के संवैधानिक अधिकारों पर चलाया जा रहा है.

वर्क का  कहना था कि किसी को सज़ा देने का काम न्यायपालिका का है न कि प्रशासन का उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा हालात में कानून और न्याय की सीमाएं तोड़ी जा रही हैं अपने ही अवैध मकान पर लगाए गए जुर्माने के सवाल पर बर्क ने स्वीकार किया कि उन्होंने राशि जमा कर दी है.

सांसद ने आदेशों को बताया गलत

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे आदेश गलत होते हैं और उनके खिलाफ आवाज़ उठाना भी ज़रूरी है इसके अलावा बर्क ने बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी की कहा कि अगर पैंसठ लाख वोट काट दिए जाएंगे तो वहां चुनाव की पूरी प्रक्रिया ही संदिग्ध हो जाएगी. यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है और ऐसे कदम चुनावी व्यवस्था की विश्वसनीयता को कमजोर करेंगे सपा सांसद ने पार्टी से निष्कासित की गई पूजा पाल पर भी प्रतिक्रिया दी साफ कहा कि कोई भी नेता अगर पार्टी लाइन से अलग होकर चलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होना तय है पार्टी अनुशासन सबसे ऊपर है और उससे समझौता नहीं किया जा सकता.