UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर लगातार परिणाम आना जारी है. अब तक आए रूझानों में बीजेपी 259 सीटों पर आगे चल रही है. रूझानों के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी पूर्ण बहुमत से यूपी में दूसरी बार सरकार बनाएगी. वहीं यूपी का चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की स्थिति काफी की खराब नजर आई है. दरअसल यूपी चुनाव में AIMIM का अभी तक खाता भी नहीं खुला है. यूपी में प्रचार के दौरान ओवैसी जिस प्रकार से पार्टी के सीट आने का दावा कर रहे थे वह सभी दावे फिसड्डी साबित हो गए हैं.


AIMIM का नहीं खुला खाता
यूपी के चुनाव में AIMIM का अब तक आए रूझानों में खाता भी नहीं खुल सका है. जिस प्रकार से चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी की सीट जीतने का दावा किया जा रहा था वह सभी दावा फीका नजर आया है. यूपी में खाता न खुलना असद्ददीन ओवैसी को काफी निराश कर सकता है. क्योंकि ओवैसी को यूपी की मुस्लिम जनता से काफी उम्मीदें थी.


बता दें कि उत्तर प्रदेश के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है इसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं. चुनाव अयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 259 सीटों से आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 112 सीटों से आगे है.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022: हाई कमान देगा यूपी 'फतह का गिफ्ट'! बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बन सकते हैं योगी आदित्यनाथ


UP Election Results 2022: गोरखपुर सीट पर 26, 000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ