UP Election Results 2022:  उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के परिणामों का आना जारी है. इस बीच गोरखपुर से खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 26,000 वोट से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर अभी तक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को 38, 633, सपा प्रत्याशी सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को 12, 357, ख्वाजा शमसुद्दीन को 2, 707, कांग्रेस की डॉक्टर चेतना पांडेय को अब तक 516 मत मिले हैं. 


वहीं  निर्वाचन आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में, भारतीय जनता पार्टी ने 403 उत्तर प्रदेश विधानसभा में सुबह 10.34 बजे 216 सीटों पर बढ़त बना लिया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी 90 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अपना दल (सोनेलाल) नौ सीटों पर आगे चल रही है. यदि शुरुआती बढ़त बनी रहती है, तो भाजपा राज्य में फिर से सरकार बना सकती है.  करीब तीन दशक बाद ऐसा होगा जब कोई पार्टी यूपी में दोबारा सत्ता में आएगी.


भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा सीट से और पार्टी के कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर सीट से आगे चल रहे हैं.  एग्जिट पोल के आंकड़ों में सोमवार को उत्तर प्रदेश में भाजपा के बहुमत में आने की भविष्यवाणी की गई थी.


UP Election Results 2022: यूपी में बीजेपी की बढ़त पर राकेश टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- लोगों ने तो वोट किया नहीं ये मशीन का...


Uttarakhand Result 2022: अगर उत्तराखंड में नहीं मिला बहुमत, तो जानिए कैसे बीजेपी बना सकती है सरकार?