UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के हक में आए हैं. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा हो. समाजवादी पार्टी के नेता योगेश वर्मा काउंटिंग से पहले स्थानीय पोलिंग बूथ पर दूरबीन से निगरानी करते नजर आए थे. हालांकि, उन्हें इस चुनाव में हार मिली है. उन्हें हस्तिनापुर में बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक दिनेश खटीक के हाथों 7,312 मतों के अंतर से हार झेलनी पड़ी है.

उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटें जीतकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) 111 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, के अनुसार, योगेश वर्मा को लगभग एक लाख (43.55 फीसदी), जबकि दिनेश खटीक को 1.07 लाख (46.72 प्रतिशत) वोट हासिल हुए हैं. वहीं, बसपा के संजीव कुमार 14240 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा था, "यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही. दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं. इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है.'

योगेश वर्मा ने चुनाव से पहले थामा था सपा का दाम

बता दें कि योगेश वर्मा ने चुनाव से पहले सपा का दाम थाम लिया था. खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस ज्वॉइनिंग को ऐतिहासिक बताया था. अखिलेश यादव ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में लोग सपा में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

Rajya Sabha जाएंगी Priyanka Gandhi Vadra? जानें क्या है कांग्रेस के 'मन की बात'

Petrol Diesel Price: आज नहीं बढ़े यूपी समेत तमाम राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कब और कितना बढ़ सकता है रेट?