UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियाँ एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश में कल से बीजेपी ने छह जगह जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की है.  मथुरा से शुरू हुई यह यात्रा देर रात अलीगढ़ पहुंची और आज वहां भ्रमण किया. इस जन विश्वास यात्रा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल हुए. जनसभा की खास बात यह रही कि मुस्लिम क्षेत्रों में भी लोगों ने उनका स्वागत किया. 


मीडिया से बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा, " अलीगढ़ माननीय कल्याण सिंह की कर्म स्थली है. आज पूरा जनसमुदाय सड़क पर उतरा हुआ है. यह जनता का योगी जी और मोदी जी के प्रति आकर्षित है." वहीं उन्होंने आगे कहा "जिस प्रकार से सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में कार्य किया है, उससे जनता में सरकार के प्रति विश्वास जगा है. आज जिस तरह जनता सड़कों पर उतरी है. यह जनसैलाब इस बात का परिचायक है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना रिकॉर्ड स्वयं तोड़ेगी. आज यहां हर वर्ग हर जाति, धर्म के लोग हैं और सहयोग कर रहे हैं. यह अभूतपूर्व है इसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं." 


उन्होंने आगे कहा, "विपक्ष के पास शक्ति और क्षमता नहीं है. उनके पास मुद्दा नहीं है उनके पास काम करने का कौशल नहीं है इसलिए वह आज जाति धर्म और क्षेत्र के आधार पर तमाम दलों के दरबार में जा रहे हैं कोई उनकी मदद कर दे." दिनेश शर्मा ने गठबंधन को लेकर कहा "सपा, बसपा मिले और हार गए. सपा, कांग्रेस वह भी हार गए. तीनों का गठबंधन हुआ हार गए. अब एक नई हार की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह चुनाव इस उत्तर प्रदेश की विकास की गाथा को लिखेगा."


वहीं फोन टैपिंग के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा, "जब आदमी हारने वाला होता है तो वह हताश होता है तो इस प्रकार की चर्चा करते हैं. विपक्ष की हताशा और निराशा साफ झलक रही है. चुनाव में जन समर्थन ना मिलने से तमाम विपक्षी नेता दर-दर भटक रहे हैं. आओ मेरे साथ आओ. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बूथ स्तर तक का कार्य करता है और उसके आधार पर हम चुनाव मैदान में हैं."


दिनेश शर्मा ने कहा, "विकास हमारा मुद्दा है. मैं समझता हूं यह जनता देख रही है. अभी तक योगी जी के शासन में अपराधी या तो उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए थे या वह जेलों के अंदर हैं. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है आप देख रहे होंगे कि बाहुबली और अराजक तत्व फिर से निकल कर सामने आये हैं. मुकाबला शांति प्रिय लोगों का है अराजकता फैलाने वाले जो लोग हैं उनके खिलाफ जनता का आह्वान है." 


यह भी पढ़ें: 


UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर का दावा, 'यूपी में इस बार बीजेपी का जाना तय, फोन टेपिंग पर कही ये बात


Raj Ki Baat: शह-मात की जंग में फंसे अजय मिश्रा टेनी