UP Election 2022:   उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है. वहीं तमाम पार्टियां अब अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर रही हैं. इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन बीते दिनों चंद्रशेखर ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे सपा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं है. बहरहाल चंद्रशेखर आज अपने चुनावी प्लान पर से सस्पेंस हटा देंगे.

आज अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं चंद्रशेखर

बता दें कि चंद्रशेखर आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें वह यूपी चुनाव के सम्बन्ध में कोई बड़ी घोषणा वो करेंगे. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होने पर चंद्रशेखर ने अखिलेश को दलित विरोधी बताया था. वहीं बीएसपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती से गठबंधन को लेकर बातचीत पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो बड़ी हैं. मुझसे बात नहीं करना चाहती हैं. मैं एकता चाहता था. बीजेपी को रोकने के लिए मैंने प्रयास किए.

अखिलेश ने कहा कि हमने चंद्रशेखर आजाद को सीटें दीं थी

इन सबके बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से गठबंधन को लेकर कहा है कि हमने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को सीटें दीं, अगर वह भाई की तरह हमारी मदद करना चाहते हैं तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी को हटाने में मदद करनी चाहिए.चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से गठबंधन न होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पीछे कोई साजिश लगती है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो राजी हो गए थे, लेकिन बाहर आकर उन्होंने पता नहीं कहां बात की और मना कर दिया.

फिलहाल सभी की नजरें आज चंद्रशेखर के एलान पर टिकी हुई हैं कि क्या वे अकेले चुनाव लड़ेंगे या सपा के साथ गठबंधन करेंगे क्योंकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दोनों के बीच सेतु का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

UP Election 2022: पीएम मोदी वाराणसी के कार्यकर्ताओं से आज नमो एप के जरिए करेंगे संवाद, इन मुद्दों पर होगी बात

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां