Anuj Meghwal on Congress:  केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री ब्रज क्षेत्र विधानसभा चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल ने पीलीभीत पहुंच कर चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. अर्जुन राम मेघवाल ने साथ ही एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस महामंत्री प्रिंयका गांधी पर वार करते हुए कहा कांग्रेस चौथे नम्बर की पार्टी है. वह राजस्थान छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल मे महिलाओ के हित मे लागू करें पुरातत्व के समय के इलमाबास मन्दिर सहित लखनऊ में पहचान रखने वाली गोमती पर म्यूजन में डेवलप करने की बात कही लेकिन पीलीभीत के विधायक अगर पुरातत्व को लेकर 20 प्रतिशत अनुदान देंगे तो 80 प्रतिशत सांस्कृतिक विभाग देकर काम करेंगे साथ ही विकास के मुद्दे पर 2022 में बीजेपी वापस आएगी. वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी की सरकार नीतियों से अलग हटकर मंत्री ने कहा कि कोई सांसद या विधायक द्वारा अनुशासन हीनता पर अनुशासन समिति तय करेगा.


बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जया बच्चन पर दिया विवादित बयान
यूपी के बलिया में बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर दिया विवादित बयान दिया है. इस बार इनके निशाने पर जया बच्चन है. बीजेपी विधायक ने जया बच्चन पर चुटकी लेते हुए कहा कि यही कलयुग का असली स्वरूप है. पहले तो त्यागी, तपस्वी और साधक ही आशीर्वाद या श्राप दिया करते थे लेकिन अब नर्तकी भी श्राप देने लगी है. यही नही बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह द्वारा 70 साल की उम्र में 25 साल की लड़की से शादी करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा दिया कि लड़कियों की शादी की उम्र जरूर 21 साल होना चाहिए लेकिन इसके साथ ही साथ एक और कानून बनाना चाहिए कि 50 साल के बाद पुरुषों को भी शादी नही करनी चाहिए. यह भी एक सामाजिक कुरीति है और सामाजिक बंधन का एक अपराध है. बीजेपी विधायक ने दावा किया कि हमारी सरकार दोनों कर रही है.


 यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने जया बच्चन पर दिया विवादित बयान, कहा- नर्तकी भी श्राप देने लगे हैं


Prayagraj News: कानपुर में बार एसोसिएशन चुनाव में वकील की हत्या मामले में बार काउंसिल और हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, जानिए क्या कहा