UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए समाजवादी पार्टी को हिन्दू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने वाली और कांग्रेस पार्टी को एक ट्रस्ट की तरह काम करने वाली पार्टी बतलाया. बीजेपी अध्यक्ष बुधवार को बहराइच के मटेरा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने आए थे.


पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बगैर किसी दल या नेता का नाम लिए कांग्रेस को निशाने पर लेते हुये सिंह ने कहा कि "एक वंशवादी पार्टी है जिसमें लोकतंत्र नहीं है. वह एक ट्रस्ट की तरह बेटा बेटी फिर उनके बेटा बेटी पार्टी चलाते हैं. ऐसे लोग विकास नहीं कर सकते." उन्होंने दावा किया, ''बीजेपी लोकतांत्रिक दल है. हमारे पास अटल जी जैसा नेतृत्व रहा है व आज नरेंद्र मोदी जी हैं जिनके पास दिल्ली में अपना मकान तक नहीं है. इनके परिवार के सदस्य पार्टी व सरकार में हस्तक्षेप नहीं करते. ये केवल देश व गरीबों के कल्याण हेतु राजनीति करते हैं व राष्ट्र के लिए समर्पित हैं.'' 


सपा के शासन में गुंडे जेल से फोन कर देते थे- स्वतंत्र देव सिंह
पार्टी द्वारा मटेरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जिन्ना का नाम लेकर हिन्दू और मुसलमान को लड़वाना चाहते हैं, लेकिन ये मोदी और योगी का शासन है जिसमें हिन्दू और मुसलमान मिलकर गरीबी से लड़ रहे हैं.


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ''सपा के शासन में गुंडे जेल से फोन कर देते थे और बिल्डर मिट्टी तक नहीं डाल पाता था. गुंडों के खिलाफ पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती थी. गुंडे निकलते थे तो लोग इत्र छिड़कते थे और पुलिस झाड़ू लगाती थी. आज योगी सरकार में वही गुंडे जेल के बाहर निकलने से डरते हैं कि कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए और वह कहीं निपट ही न जाएं.'' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने जारी किया थीम सॉन्ग, कहा- मैं कुछ भी कर सकती हूं...


CDS Bipin Rawat Death: उत्तराखंड के लाल जनरल बिपिन रावत का एक सपना, जो पूरा नहीं हो सका