बलरामपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए सपा के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉ भानु त्रिपाठी ने कहा है कि ओवैसी पहले हैदराबाद में जातीयता और तुष्टीकरण की बात करते थे. अब उनको बीजेपी ने यूपी में प्रोजेक्ट किया है कि यहां भी जातीयता और तुष्टीकरण करें. लेकिन यूपी की जनता और हमारे अल्पसंख्यक भाई भ्रमित होने वाले नही हैं.


असदुद्दीन ओवैसी ने दिया था ये बयान


दरअसल बीते दिनों जिले के उतरौला विधानसभा के महुआ बाजार इलाके में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा संरक्षक पर बयान देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में यादवों की संख्या 9 फीसदी है, बावजूद इसके उन्होंने दो बार अपना मुख्यमंत्री बना लिया तो क्या प्रदेश के मुसलमान मिलकर AIMIM के 10 से 15 विधायकों को जिताकर विधानसभा नहीं भेज सकते हैं.


'जनता बनाएगी सपा की सरकार'


डॉ भानु त्रिपाठी ने कहा कि यूपी की जनता ने मन बना लिया है कि सपा के साथ रहना है और सपा की सरकार बनानी है. उन्होंने बताया कि ओवैसी का प्रभुत्व केवल हैदराबाद या दो चार सीटों तक की है. जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने समय-समय पर उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति को प्रभावित करने का काम किया है. उन्होंने कहा ओवैसी की इतनी हैसियत नहीं है कि वो नेता जी के बारे में टिप्पणी कर सकें.


'ओवैसी करते हैं वोट काटने का काम'


वहीं उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 'नेताजी' पर कटाक्ष करना मानो सूरज को दिया दिखाने जैसा है. यूपी में ओवैसी के आने का मकसद सिर्फ वोट काटना है. यही काम उन्होंने बंगाल में किया है और यही काम बिहार में भी किया है. इसी काम के लिए बीजेपी ने इन्हें यूपी में लगाया है और इनकी कोई हैसियत नहीं है कि यह नेताजी मुलायम सिंह यादव पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करें.


ये भी पढ़ें-


Omicron: ओमीक्रोन के खतरे से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने कैसी की है तैयारी? यहां जानें बेड से लेकर ऑक्सीजन की जानकारी


Air Pollution: क्या होता है पीएम 2.5 और पीएम 10, जानिए ये कैसे दर्शाते हैं एयर क्वालिटी?