UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र से विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने रविवार को दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की जनता के सामने सपा ही एकमात्र विकल्प के रूप मे बची है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा (BJP) की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा की ही सरकार बनेगी. आजमी ने दावा किया कि प्रदेश में सपा विधानसभा की 352 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.


एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बारे में पूछने पर आजमी ने कहा, ''मैं ऐसे किसी इंसान को जानता भी नहीं हूं.'' उन्होंने रविवार से उत्तर प्रदेश में 'परिवर्तन यात्रा' शुरू की. ग्रेटर नोएडा में सपा नेता संजीव त्यागी के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजमी ने कहा, ''वर्तमान में प्रदेश में किसान, युवा, व्यापारी और नौकरीपेशा सहित सभी वर्ग भाजपा सरकार से परेशान हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई अपने चरम पर है. जो लोग महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आए थे, उन्हें अब महंगाई नहीं दिखाई दे रही है.''


जनता ने गलती से भाजपा को चुना था- अबू आजमी


अबू आजमी ने कहा, ''साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने गलती से भाजपा को चुना था. अब मुझे भरोसा है कि प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में अपनी भूल सुधार करने वाली है.'' एआईएमआईएम का नाम लिए बिना आजमी ने कहा, ''कुछ लोग मुसलमानों के ठेकेदार बन गए हैं. दरअसल, वे भाजपा को जिताने के लिए मैदान में उतरते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.'' 


आजमी ने आरोप लगाया कि ''बीजेपी अपनी कार्ययोजना दोहरा रही है.'' आजमी ने आरोप लगाया, ''एक तरफ लव जिहाद के नाम पर मुसलमानों को जेलों में डाला जा रहा है. धर्मांतरण के फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अनर्गल बयान देने वालों पर भाजपा कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे बयान देने वाले लोग देश और समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, फिर भी सरकार चुप है. इससे सरकार की मंशा साफ समझी जा सकती है.'' सपा नेता ने आरोप लगाया, ''केवल मुसलमानों को निशाना बनाने का काम सरकार कर रही है. देश में और उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार की जरूरत है, जो संविधान को मानती है. जो दिलों को जोड़ने का काम करे. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार केवल दिलों को तोड़ने का काम कर रही है.''


ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri News Live: अखिलेश यादव ने मांगा डिप्टी CM और केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा, बोले- किसानों पर जुल्म कर रही BJP


लखीमपुर खीरी हिंसा: राहुल गांधी बोले- प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी, तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं