UP Assembly Election 2022: यूपी में कल 20 फ़रवरी को तीसरे चरण का चुनाव होना है. इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने 300 से ज़्यादा सीटें लाकर सरकार बनाने का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.

शिवपाल यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक मुख्यमंत्री को बुलडोजर चलेगा, ठोक दिए जाएंगे इस तरह की बातें नहीं कहनी चाहिए, ये पद की गरिमा के खिलाफ है. 10 मार्च को जैसे ही नतीजे आएंगे बीजेपी के सब लोग ठंडे हो जाएंगे.' इस साथ ही उन्होंने कहा कि इसबार गठबंधन 300 से ज़्यादा सीटें लाएगा.

सीएम योगी ने सपा पर साधा था निशाना

इससे पहले पीलीभीत में योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों में ब्याप्त अराजकता पर लोगों को याद दिलाया. तो वहीं अखिलेश यादव ने भी पीलीभीत के जनसभा से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पहले दो चरणों में ही हम शतक के आंकड़ें को पार कर चुके हैं. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गए हैं. प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला उनकी कायरना हरकत को प्रदर्शित करता है. ये गर्मी 10 मार्च के बाद अपने आप शांत हो जाएगी. अब ये दुर्गति हो गई हो कि पिता, पुत्र का नाम न जान रहा हो."

यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने ऊंचाहार पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अब छिड़ गया चौथे चरण का रण, Ayodhya समेत अवध की 118 सीटों के लिए दिग्गज दिखा रहे हैं दम