UP Polls 2022: ऊंचाहार विधानसभा के दीन शाह गौरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमरपाल मौर्य को अपने से बड़ा बताया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से साइकिल पंचर करके आ रहा हूं. आप लोग यहां के सपा प्रत्याशी का जमानत जब्त कराइए. खजाना लाने का काम मैं कर लूंगा. उन्होंने कहा कि करहल से अखिलेश यादव हार रहे हैं, वहां भी कमल खिलेगा. 2024 में रायबरेली में भी कमल खिलेगा. जिसके बाद दोनों कांग्रेस के गढ़ समाप्त हो जाएंगे.


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी गुंडों की लिस्ट बनाकर रखना. 10 तारीख के बाद एक दर्जन से अधिक बुलडोजर यहां आएंगे और समाजवादी गुंडों का नशा उतारा जाएगा. ऊंचाहार की जनता गुंडों का लिस्ट बनाकर अमरपाल मौर्य को दे दे. इस तरह उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोला और अमर पाल मौर्य को जिताने की अपील की. 


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं जब उनकी सरकार थी तब सभी ने देखा बिजली के तारों पर गीले कपड़े सुखाने का काम किया जाता था. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कितनी देर बिजली आती है आप सब जानते हैं. सड़क बनवाने का हमने काम किया और वह कहते हैं कि हमारी सरकार में सड़के बनी. हमारी सरकार में बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है. अखिलेश यादव की जब सरकार बनी थी तब उन्होंने कहा था कि योजनाएं मुसलमानों के लिए है. हमारे लिए चाहे हिंदू बेटियां हो या फिर मुसलमान बेटियां सभी बराबर हैं और सबके लिए हमारी योजनाएं लागू है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को भी निशाना बनाते हुए कहा कि रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था लेकिन क्या अमेठी कांग्रेस का गढ़ बचा है.   2024 में रायबरेली भी नहीं बचेगा. लोकसभा चुनाव में कमल का फूल खिलेगा. केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से अपील करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन अमरपाल मौर्य उनसे भी बड़े हैं. आप अमरपाल मौर्य को ही नहीं जिताएंगे बल्कि केशव प्रसाद मौर्य को जिताएंगे. अमरपाल मौर्य को जिताने का काम आप करिए ऊंचाहार में विकास के लिए खजाना लाने का काम मैं कर लूंगा. मेरा वादा है कि 10 तारीख के बाद ऊंचाहार से गुंडागर्दी दहशतगर्दी सब खत्म कर दूंगा. 


इसे भी पढे़ं:


Bijnor: सपा नेता और नगरपालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानें कितनी संपत्ति हुई कुर्क?


UP Election 2022: यूपी में तीसरे चरण के लिए खत्म हुआ चुनाव प्रचार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग