UP Assembly Election 2022: बलरामपुर एक मुस्लिम बाहुल्यता वाला जिला है. यहां की हर विधानसभा सीट पर करीबन 30 फीसदी मुस्लिम वोटर निवास करते हैं. सभी पार्टियों की नज़र यहां के मुस्लिम मतदाताओं पर है. उन्हें अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक दल दिन रात एक कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता भी लगातार विधानसभा में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए दौरा कर रहे हैं. आज महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी ने जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के पचपेड़वा में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया.


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष आवैसी पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी के लिये कुछ पार्टियां एजेंट का काम कर रही है और यूपी में वोट काटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ वोट कट जाने की वजह से बिहार में लालू की सरकार नहीं बन सकी जबकि बंगाल में वहां के लोगों ने समझदारी दिखाई मैं उनको सेल्यूट करता हूं. आज़मी ने कहा कि बन्दूक की नोक पर कोई समझौता नहींं हो सकता है, जिसको समझौता करने लायक समझती है उसी से समझौता करती है. जो पार्टियां सेक्लयुर हैं. सभी समाज को साथ लेकर चलती हैं, समाजवादी पार्टी उनसे समझौता करती है.


अबु आशिम आज़मी ने आवैसी पर बोला हमला


अबु हाशिम आज़मी परिवर्तन यात्रा के साथ बलरामपुर पहुंचे थे. आज़मी का पूर्व मंत्री एसपी यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. पचपेड़वा में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए आज़मी ने बीजेपी के साथ साथ आवैसी पर हमला किया. सपा कार्यकर्ताओं ने आज़मी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.


ये भी पढ़ें :-


UPTET Paper Leak: पेपर लीक मामले में अब तक 29 आरोपी गिरफ्तार, बीजेपी सांसद वरुण गांधी बोले- 'बड़ी मछलियों पर कार्रवाई कब'


UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- बुल और बुलडोजर हटाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी