UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) आज बीजेपी (BJP) में शामिल होंगी. अपर्णा यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामेगी. वहीं राज्य चुनावों से कुछ सप्ताह पहले अपर्णा यादव का बीजेपी में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.
पिछले हफ्ते बीजेपी के कई मंत्री और विधायक सपा में हुए थे शामिल
बता दें कि इससे पहले यूपी के तीन मंत्री और कई विधायक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. जिससे सत्ताधारी पार्टी को काफी झटका मिला था. वहीं हरियाणा बीजेपी प्रभारी अरुण यादव ने मंगलवार रात ट्वीट किया कि, "मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव बुधवार सुबह 10 बजे योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगी."
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए अहम चुनौती बनकर उभरे हैं. उन्होंने कई विपक्षी दलों - ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और शरद पवार की राकांपा का समर्थन भी अर्जित किया है जो 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अपर्णा यादव ने 2017 में लखनऊ कैंट सीट से लड़ा था चुनाव
बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था. उस समय अपर्णा के लिए अखिलेश यादव ने भी प्रचार किया था. अपर्णा एक संस्था बीअवेयर भी चलाती हैं जो महिलाओं के मुद्दों के लिए काम करती है. उनका लखनऊ में गायों के लिए एक आश्रय स्थल भी है.
अपर्णा यादव पीएम और सीएम योगी की करती रही हैं प्रशंसा
अपर्णा यादव अक्सर प्रधान मंत्री मोदी की 'विकास पहल' की प्रशंसा करने के लिए चर्चा में रही हैं. वह कई बार सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती हुई भी नजर आई हैं उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का दान भी दिया था. उत्तराखंड की रहने वाली अपर्णा यादव कई मौकों पर सीएम योगी के साथ नजर आई हैं. खबरें हैं की बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी उन्हें लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है.
ये भी पढ़ें