UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) में होने वाले तीसरे चरण के मतदान  के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान 20 फरवरी को होना है. जिसमें सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी. मतदान के लिए आज हमीरपुर (Hamirpur) में स्थित सुमेरपुर गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.


पैरा मिलेट्री फोर्स और 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात


हमीरपुर जिले के दोनों विधानसभा राठ और हमीरपुर में 20 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए सुमेरपुर पॉलिटेक्निक में जनपद के आलाधिकारियों ने डेरा डाल लिया. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी की निगरानी में मतदान में लगाए गए पोलिंग एजेंटों एवं कर्मियों को इवीएम मशीनें और चुनाव सम्बन्धी सामग्री सौंप दी गई है. हमीरपुर में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 972 बूथ बनाये है. जिसमें 571 बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है. सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाये तो यंहा पर 3 हजार से ज्यादा पैरा मिलेट्री फ़ोर्स सहित 10 हजार पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है. जो शान्ती पूर्ण चुनाव कराने के लिये हथियारों के साथ मौजूद रहेंगे. चुनाव में ईवीएम मशीन खराब हो जाने के चलते अलग से मशीनों की व्यवस्था की गयी है साथ ही इंजीनियर भी लगाए गये है. हमीरपुर जिले के 8 लाख 11 हजार मतदाता दोनों विधानसभाओं के 17 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.


UP Election 2022: बुलडोजर वाले बयान पर शिवपाल यादव ने सीएम योगी को घेरा, जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा


972 पोलिंग बूथ पर होगी निगरानी


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल मतदान होना है, जनपद पीलीभीत की दो विधानसभाओं के 972 पोलिंग बूथों पर चुनाव का कार्य कराने के लिए हमारी पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. कल निर्वाचन सकुशल और शांतिपूर्ण हो इसके लिए जनपद में फोर्स की पूरी व्यवस्था है, एक-एक बूथ की निगरानी हमारे सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑबर्जवर के द्वारा की जाएगी.


MP News: कांग्रेस ने रीवा में निकाली जनाक्रोश रैली, कमल नाथ ने PM Modi पर कसा तंज, कही ये बात