UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पांचवां चरण होने जा रहा है. पांचवें चरण के लिए रविवार को मतदान होना है. पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय होने ता रहा है. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में सियासी फैसला होगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अयोध्या और गोंडा जैसी अहम सीटों पर चुनाव होना है. पांचवें चरण में कुल 692 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होने जा रही है.


12 जिले, 61 सीट और 692 उम्मीदवार


पांचवें चरण में कई सियासी दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की किस्मत का भी सिराथू विधानसभा सीट पर फैसला होगा. इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा रामपुर खास से लड़ रही हैं तो वहीं कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनावी मैदान में हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज दक्षिण से लड़ रहे हैं.


Samaj Sudhar Abhiyan: बेगूसराय में नीतीश कुमार ने दोहराया- 'शराब पीने से एड्स होता है', पहले भी कह चुके हैं ये बात


पांचवें चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर


पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार पहले ही शुक्रवार शाम 6 बजे थम चुका है. मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू होगा शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. वहीं छठें चरण के लिए 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. इसके बाद 14 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.


Bareilly News: बरेली में शादी समारोह में DJ बजाने पर हुआ विवाद, तीन घंटे रूका रहा निकाह, जानिए फिर क्या हुआ