UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण (UP First Phase Election )के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है. इस दिन शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की सीटों पर मतदान होगा. साल 2017 के चुनाव में राजनीतिक दलों ने खूब रैलियां की. उस वक्त बड़ी संख्या में लोगों के साथ रैली करने पर कोई प्रतिबंध नहीं था.


हालांकि मौजूदा यूपी चुनाव में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In UP) के साये के चलते चुनाव आयोग (Election Commission) ने नियम सख्त कर दिए हैं और जो राजनीतिक दल और नेता नियमों का पालन नहीं कर रह हैं, उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है.  


पहले चरण के चुनाव के लिए तमाम बड़े नेताओं ने वर्चुअली रैली संबोधित की. बीजेपी के नेता इसमें आगे रहे जबकि कांग्रेस से सिर्फ प्रियंका गांधी वाड्रा ही मैदान में नजर आईं. 


आइए हम आपको बताते हैं कि अब तक किस नेता ने कितनी जनसभाएं और वर्चुअल रैली की है.


पीएम नरेंद्र मोदी



  • कुल 4 वर्चुअल रैली को संबोधित किया

  • पहले फेज के सभी 11 जिलों में वर्चुअल रैली की


सीएम योगी आदित्यनाथ



  • कुल 37 जनसभा और डोर टू डोर कैंपेन किया

  • जिसमें 31 छोटी जन सभाएं

  • 5 डोर टू डोर कैंपेन और 2 संगठन के कार्यक्रम किए

  • पहले फेज के सभी 11 जिलों में प्रचार किया


गृह मंत्री अमित शाह



  • कुल 15 जनसभा और डोर टू डोर कैंपेन किया

  • जिसमें 8 छोटी जन सभाएं की

  • 5 डोर टू डोर कैंपेन और 2 संगठन के कार्यक्रम किए

  • पहले फेज के सभी 9 जिलों में प्रचार किया

  • मथुरा के बांके बिहारी मंदिर भी गए


सपा नेता अखिलेश यादव



  • कुल 24 जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस किया

  • जिसमें 16 छोटी जन सभाएं की

  • 8 प्रेस कांफ्रेस भी किया

  • पहले फेज के सभी 11 जिलों में प्रचार किया


रालोद नेता जयंत चौधरी



  • कुल 41 जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस किया

  • जिसमें 34 छोटी जन सभाएं की

  • 7 प्रेस कांफ्रेस भी किया

  • पहले फेज के सभी 11 जिलों में प्रचार किया


बसपा सुप्रीमो मायावती



  • पहले फेज के लिए 3 जनसभाएं की

  • 3 जिलों में मंडल स्तरीय जनसभा की

  • आगरा, गाजियाबाद और अलीगढ़ में जनसभा की


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी



  • चुनाव प्रचार से संबंधित कुल 14 प्रोग्राम किए

  • 12 डोर टू डोर कैंपेन किया

  • नोएडा में मंदिर दर्शन और मथुरा में विश्राम घाट पर पूजा की

  • पहले फेज के सभी 7 जिलों में प्रचार किया


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी



  • पहले फेज में कोई प्रचार नही किया


गौरतलब है कि चुनाव आयोग बड़ी सभाओं और रोड शो पर पाबंदी लगा रखी है. साथ ही इनडोर मीटिंग्स के लिए भी लोगों की संख्या सीमित है. हालांकि डोर टू डोर कैंपेन 


बीते दिनों नोएडा के दादरी में सपा नेता अखिलेश यादव, रालोद नेता जयंत चौधरी समेत कई लोगों के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने और निर्वाचन आयोग के नियम का पालन ना करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


SP Manifesto: अखिलेश यादव का वादा- सरकार बनी तो महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण, मुफ्त होगी लड़कियों की शिक्षा


नौकरी-रोजगार से लेकर महिला, किसान और गरीबों तक, जानिए- सभी पार्टियों ने क्या-क्या लुभावने वादें किए हैं