UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण (Third Phase) का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और 20 फरवरी यानी कल इस चरण के लिए मतदान (Voting) किया जाएगा. वहीं तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. फिलहाल करहल विधानसभा सीट काफी हॉट सीट बनी हुई है. यहां से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav0 चुनावी मैदान में हैं.


दो दिन पहले अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार के लिए उनके पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव भी करहल पहुंचे थे. वहीं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसी को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.


सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि करहल में भी अखिलेश को बीजेपी से डर


बता दें कि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश के चुनाव प्रचार के लिए अपने पिता को ले जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि, “ करहल में उन्हें खुद ही नहीं अपने पिता जी को भी लेकर जाना पड़ रहा है. अखिलेश जी को पता चल गया है कि पहले दो चरण में समाजवादी पार्टी हार रही है और बीजेपी जीत रही है. इसलिए करहल में भी उनको डर है.”


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना


वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, “ पंजाब में बेरोजागारी दर 9 प्रतिशत है उससे कम यूपी में है ये नंबर कम है ये डाटा हमारा नहीं है. में राहुल और प्रियंका को चुनौती देता हू  बेरोजगारी के मुद्दे पर बहस कर लें.” उन्होंने आगे कहा कि, “ पंजाब की बेरोजगारी दर के बारे में सोचें जहां 9 प्रतिशत बेरोजगारी दर है” और जहां पर  कांग्रेस अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, उन्हें यूपी की 3% बेरोजगारी दर की चिंता करने की जरूरत नहीं है.


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अब छिड़ गया चौथे चरण का रण, Ayodhya समेत अवध की 118 सीटों के लिए दिग्गज दिखा रहे हैं दम


तीसरे चरण में अखिलेश, बघले सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर


बता दें कि यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी यानी कल होना है. इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान किया जाना है. तीसरे चरण में 627 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. ये चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं एसपी बघेल और सतीश महाना जैसे बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की साख भी इसी चरण में दांव पर लगी है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने ऊंचाहार पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना