UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के मतदान के बाद सियासत और गरमा गई है. इसी बीच हिजाब विवाद (Hijab Controversy) का मुद्दा भी लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कई नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. वहीं तरबगंज के बीजेपी प्रत्याशी प्रेम नारायण पांडे (Prem Narayan Pandey) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने इस मामाले पर अपने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये तालिबानी सोच है और दुख तब होता है जब उनके समर्थन में प्रियंका जी खड़ी होती हैं.


प्रियंका गांधी पर ये बोले बीजेपी सांसद


बीजेपी सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पिछली बार बीजेपी की जितनी सीट थी उससे अधिक जीत कर सरकार बनाने जा रही है. वहीं हिजाब मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये तालिबानी सोच है और अफसोस तो तब होता है जब उनके पक्ष में प्रियंका गांधी खड़ी होती हैं. दुनिया ने देखा है कि तालिबानियों ने किस तरीके से अफगानिस्तान को हथिया लिया.


Uttarakhand Elections 2022: पौड़ी में BJP पर जमकर बरसे हरक सिंह रावत, कहा- इस बार प्रदेश में नहीं चलेगा मोदी फैक्टर


जिन्ना चले गए, विचारधारा छोड़ गए


उन्होंने कहा कि जिन्ना चले गए,लेकिन विचारधारा छोड़ गए. आज भी उनके लोग कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिखाई पड़ते, कभी शाहीन बाग में दिखाई पड़ते हैं और आज हिजाब के रूप में दिखाई पड़ रहे हैं. बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि जनता में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है जनता योगी और मोदी के साथ है. जितना सीट हम लोगों को मिली थी उससे अधिक हम जीत कर सरकार बनाने जा रहे हैं.


UP Election 2022: संजय सिंह ने BJP पर लगाया चंदा चोरी का आरोप, कहा- एक मिनट में एक करोड़ 30 लाख कमा लिए