Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के कोटद्वार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी को हिंदू की परिभाषा कहते हुए सुनकर हैरानी हुई. उन्हें बताया जाना चाहिए कि उनके परनाना खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे. किसी को शोभा नहीं देता जिसके पूर्वजों को गर्व नहीं था हिंदू होने के नाते, हमें इसकी परिभाषा बताने के लिए "

सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश ने गांधी परिवार के चार सदस्यों को संसद भेजा. लेकिन जब भाई-बहन केरल जाते हैं, तो वे यूपी की आलोचना करते हैं और यूपी के लोगों को नीचा देखते हैं. जब वे भारत से बाहर जाते हैं तो देश पर उंगली उठाते हैं. वे भारत के लोगों में विश्वास नहीं करते हैं.' इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि देवभूमि में अगर कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए.

दंगों को प्राथमिकता देने वालों को जनता ने किया खारिज - योगी

बता दें कि 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण के मतदान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पश्चिमी यूपी में सुरक्षा और गुंडागर्दी बड़े मुद्दे थे. अन्नदाता किसानों को सम्मान मिला, गरीब कल्याणकारी योजनाएं और कोविड प्रबंधन पर भी जनता ने वोट डाला है. जो लोग राष्ट्रवाद की बजाय जातिवाद को प्राथमिकता देना चाहते थे, जो लोग दंगों के प्राथमिकता देना चाहते थे. कल जनता ने उन्हें खारिज किया है. 

गर्मी और चर्बी निकालने वाले बयानों पर यूपी में खूब चर्चा हो रही है. इस पर योगी ने कहा कि, हर बयान समय की आवश्यकता होती है. जो लोग गर्मी दिखा रहे थे, उन्हें ये कहा गया कि 10 मार्च के बाद ये गर्मी भी शांत हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand Election 2022: Himanta Biswa Sarma का विवादित बयान, बोले- क्या हमने Rahul Gandhi से राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा?