Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट में बदलाव किया गया है. हरीश रावत अब राम नगर की जगह लाल कुआं से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उनकी बेटी अनुपमा रावत को कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, महेश शर्मा को कालाढूंगी और महेंद्र पाल सिंह को राम नगर से उम्मीदवार बनाया गया है.


उम्मीदवारों की नई लिस्ट के मुताबिक, हरीश रावत को लालकुआं से, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से, कालाढूंगी से महेश शर्मा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उम्मीदवार होंगे. वहीं, पौढ़ी के चौबट्टाखाल से कांग्रेस ने केसर सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को भी टिकट दिया गया है. साथ ही साथ डोईवाला से गौरव चौधरी को टिकट दिया गया है.



14 फरवरी को होगा मतदान


उत्तराखंड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव की तारीख नजदीक होने के साथ ही इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें :-


UP चुनाव से पहले Amit Shah की जाटों से इमोशनल अपील, क्या बोले सुनिए... 


जनता के सर्वे में रोजगार देने के मामले में पिछड़ रही योगी सरकार | UP Election C-Voter Survey