Dehradun News: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ कई तरह की पाबंदियां लगनी भी शुरू हो गई हैं. पहली कड़ी में सरकार ने प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू है. इसके साथ ही अब राजधानी देहरादून में प्रवेश के लिए आपको कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके आदेश देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने जारी कर दिए हैं. आप किसी भी सूरत में अब बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के देहरादून में प्रवेश नहीं कर सकते. इसमें उन लोगों को राहत दी गई है जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.


वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को छूट
अगर आप देहरादून आने पर विचार कर रहे हैं तो आपको कोरोना की 72 घंटे पुरानी  निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी तभी आप राजधानी देहरादून में प्रवेश कर सकते हैं. दूसरे राज्यों से देहरादून आने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू कर दिया गया है. देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने सभी चेक पोस्ट पर निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि दूसरे राज्यों से देहरादून में एंट्री करने वाले लोगों को तभी प्रवेश दिया जाए जब उनके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट हो. इसमें उन लोगों को राहत दी गई है जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.


चेकपोस्ट पर किया जाएगा रैंडम टेस्ट
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोम की दस्तक के बाद उत्तराखंड में कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना जताई जा रही थी. इसी को देखते हुए देहरादून में यह व्यवस्था लागू की गई है. अब राज्य के विभिन्न चेकपोस्ट आशारोड़ी, कुल्हान, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, जौली ग्रांट एयरपोर्ट समते अन्य जगहों पर रेंडम सैंपलिंग की जाएगी. लोगों से कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी मांगी जाएगी. इन चेक पोस्टों पर डीएम ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे मुस्तैदी बरते. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट जांच के बाद ही प्रवेश दें.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: 5 जनवरी के बाद होगा यूपी में चुनाव का एलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिले संकेत


Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, पढ़ें- रांची समेत इन जिलों का अपडेट