UP Polls 2022: जन अधिकार पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने गोवर्धन मेला ग्राउंड चरखारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से डॉक्टर संतोष लोधी को जिताने की अपील की है. दरअसल 231 चरखारी विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी ने डॉक्टर संतोष लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और सपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.


आज महोबा के चरखारी विधानसभा में रैली को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को हिंदुत्व का पाठ पढ़ा कर व समाजवादी पार्टी द्वारा मुसलमानों व दलित लोगों को भाजपा का डर बता कर राजनीति करते चले आए हैं. जहां बीजेपी ने बुंदेलखंड के चरखारी महोबा को ईको टूरिज्म के लिए घोषणा की लेकिन आज तक उस पर किसी तरीके का अमल नहीं हो पाया वहीं वंचित, शोषित समाज पर ध्यान ना देकर सपा ने वंशवाद अपनाते हुए सरकारी नौकरियों में अपने लोगों को जगह देने का काम किया.


वहीं मंच से बाबू सिंह कुशवाहा ने बुंदेलखंड की जनता को सांड बताया. उन्होंने कहा जिस प्रकार सांड हवा खाकर जिंदा रहता है उसी प्रकार बुंदेलखंड की जनता का तेल निचोड़कर सरकारों ने जनता को हवा खाने के लिए छोड़ दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा और बीजेपी पर हमले करते हुए कहा कि अन्य पार्टियों ने अपने संकल्प पत्र में जनता को झूठा भरोसा दिया कि उनकी सरकार बनने पर स्कूटी, लैपटॉप बांटे जाएंगे देना सबको सरकारी खजाने से है. सबका साथ अपना विकास का राजनीति बीजेपी ने की है. हिंदुत्व के नाम पर हमेशा वोट लेती आ रही है.


वहीं समाजवादी पार्टी कहती है कि मुसलमानों को बीजेपी से खतरा है इसलिए सपा की तरफ आओ. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के मूल मंत्र जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी का मंत्र जनता को दिया. एकजुट होकर आगामी 20 फरवरी को जन अधिकार पार्टी व भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी संतोष सिंह लोधी के हक में वोट मांगे तो वहीं एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव नोमान नकवी ने लोगों से कहा इनके बहकावे में ना आएं एवं भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के घटक दलों द्वारा जो एक मंच बनाया है. वह दलित शोषित पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए बनाया गया है. आप सब लोग अपने व बच्चों के हक के लिए जन अधिकार मंच को मजबूत कर विधानसभा तक पहुंचाने का कार्य करें वही राम करण कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय वंचित समाज पार्टी द्वारा लोगों को उनके हक दिलाने की बात कही.


इसे भी पढ़ें: 


UP Assembly Election 2022: हमीरपुर में विपक्षी दलों पर बरसे सीएम योगी, होली और दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा


UP Election: भदोही में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने ठोकी ताल, जानिए- अब कैसे बदलेगा सपा-बसपा-भाजपा का खेल