UP Polls 2022: यूपी के हमीरपुर जिले में आज तीसरे चरण के चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दोनों विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही फिर से बीजेपी की सरकार बनने पर होली और दिवाली के मौके पर दो सिलेंडर मुक्त देने की बात कही है.


यूपी का कोरोना मॉडल पूरे देश में देखा गया


राठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीषा अनुरागी और सदर विधानसभा से मनोज प्रजापति के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने जनसभा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में आने पर यहां के तीर्थों और वीर, वीरांगनाओं का आशीर्वाद मिलता है और आज माघ की पूर्णिमा होने पर दो संतों स्वामी ब्रह्मानंद और स्वामी रोटी राम महाराज की स्थली के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कोरोना महामारी में पूरी दुनिया पास तो हो चुकी है लेकिन भारत में पीएम मोदी के निर्देशन में यूपी ने कोरोना महामारी से लड़ने का काम किया है और कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जैसे यूपी को मुक्त किया है वैसे ही बुंदेलखंड को गुंडों से मुक्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि जो वैक्सीन का विरोध करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी मौतें बीमारी से नहीं होती थी इतनी मौतें भुखमरी से हो जाती थी लेकिन कोरोना काल में कोई भूखा नहीं मरा है. यूपी का कोरोना मॉडल पूरे देश में देखा गया है. 


विपक्ष पर बरसे सीएम योगी


मायावती और अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने फ्री वैक्सीन के साथ फ्री राशन दिया है यही राशन 2017 के पहले सैफई खा जाते थे या 'बहनजी' का हाथी डकार जाता था उनके हाथी का पेट कितना बड़ा है कि उसमें सब कुछ समा जाता था. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच भाजपा कार्यकर्ता के साथ सूबे के तमाम अधिकारी दिखाई दिए और सेवा में लगे रहे लेकिन सपाई, कांग्रेस और बसपा के नेता कहीं नहीं दिखाई दिए. संकट का साथी ही सच्चा साथी होता है. इन अवसर वादियों से बचने की आवश्यकता है.


'प्रदेश में 2017 के पहले सुरक्षा का संकट था बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी'


उन्होंने कहा कि 2017 के पहले सुरक्षा का संकट था बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थी प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस बुंदेलखंड के संसाधनों पर माफियाओं के कब्जा था. भू माफिया हावी थे, खनन माफिया, वन माफिया हावी थे ये सब माफिया यहां की जिंदगियों को बर्बाद कर रहा था. 2017 के बाद इन माफियाओं को बर्बाद होते देखा होगा. सरकार की शक्ति और सरकार का बुलडोजर को चलते देखा होगा. कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे तैयार होने के बाद हर जिले में औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाएंगे उसमे कई फैक्ट्रियां बनाई जाएंगी. जो बुंदेलखंड के युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार ढूंढते हैं उस बुंदेलखंड में सारे देश को रोजगार के लिए यहां आना पड़ेगा.


हर घर जल योजना चालू है ये पहले की सरकारों में भी हो सकता था. पहले की सरकार का ना तो विजन था ना इच्छा शक्ति थी जो कुछ बचता था वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. केन बेतवा जोड़ो योजना के तहत हमीरपुर के हर क्षेत्र में पानी पहुंचाया जायेगा. सपा बसपा के लोग अंधेरे में रहने के आदी थे, क्योंकि रात के अंधेरे में यहां के संसाधनों में डकैती डालते थे. किसानों के खेतों को काट कर ले जाते थे. चोरी करके पम्पिंग सेट उठा लेते थे. आज सभी को लाइट मिल रही है. डकैत को मारने की बात कहते हुए कहा कि डकैतों का यही हाल होगा. सपा की सरकार में सब जीरो था. क्योंकि काम जीरो, गरीब को मिलने वाला हिस्सा भी जीरो क्योंकि ये गरीब के मकान और पेंशन का पैसा सब हड़प जाते थे इनके गुर्गे खा जाते थे. लेकिन अब किसानो को पेंशन, शौचालय, मकान सब मिल रहा है.


2 करोड़ युवाओं को टैबलेट स्मार्टफोन देने का वादा


अखिलेश के राशन वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश कह रहे थे कि सपा की सरकार आएगी तो वे राशन देने का प्रयास करेंगे. लेकिन जब सत्ता में थे जब सब गरीबों का राशन हड़प जाते थे. हम तेल, नमक, राशन सब दो बार बिना मिलावट वाला दे रहे हैं. युवाओं को हर जिले टैबलेट बांट रहे हैं. सपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी की युवाओं को टैबलेट नहीं मिलना चाहिये. क्योंकि सपा का एक ही नारा है कि केवल विकास सैफई खानदान का है बाकी किसी का विकास होना ही नहीं चाहिये. हम सरकार बनने के बाद 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट स्मार्टफोन देंगे. सरकार बनने के बाद होली और दीपावली के पहले 2 रसोई गैस सिलेंडर फ्री उपलब्ध कराए जाएंगे.


इसे भी पढ़ें:


UP Election: भदोही में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने ठोकी ताल, जानिए- अब कैसे बदलेगा सपा-बसपा-भाजपा का खेल


UP Election 2022: गोंडा के करनैलगंज में सपा-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट मामले में चार गिरफ्तार, जानिए- पूरा मामला