UP Election 2022:  यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत पुरजोर है. वार-पलटवार और चुनावी वादों और सौगातों का दौर जारी है. सियासी सरगर्मियों के बीच एक तस्वीर सामने आई. जिसमें एसपी के संस्थापक मुलायम सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत एक-साथ नजर आ रहे हैं. अब इसी तस्वीर पर घमासान छिड़ा है. इस तस्वीर में संघ प्रमुख केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर भी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट की. लेकिन इस तस्वीर ने यूपी के सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर लोग अर्जुन मेघवाल से ज्यादा मुलायम-भागवत मुलाकात पर चर्चा कर रहे हैं. 


कांग्रेस ने मुलायम-भागवत की तस्वीर पर कसा तंज


कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए तंज कसा गया है. कांग्रेस ने लिखा है कि "नई सपा" में 'स' का मतलब 'संघवाद' है? दरअसल राजनैतिक रूप से समाजवादी पार्टी संघ की कट्टर दुश्मन है. मुलायम और मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव कई बार संघ पर निशाना साध चुके हैं. 






 


मुलायम-भागवत की तस्वीर शादी-समारोह की है


वहीं संघ से जुड़े संगठन मुलायम सिंह यादव पर कारसेवकों पर गोली चलाने का आरोप लगाते रहे हैं.  राजनीति के मैदान पर एक दूसरे के दुश्मनों की तस्वीर जब सामने आई तो चर्चा तो होनी ही थी. पर हम बता दें कि तस्वीर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के घर की है. जहां ये दोनों लोग शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. 


एक ही सोफे पर बैठकर दोनों नेताओं ने नाश्ता किया. इस दौरान करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. अब 20 मिनट की मुलाकात पर बड़ा सियासी बवाल शुरू हो गया है. और आने वाले दिनों में इस तस्वीरें से एसपी को भी खूब घेरा जाएगा.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Update: ठंड से ठिठुरे पटना के लोग, गया में 4.1 डिग्री तक पहुंचा तापमान, इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप


Magadh University scam: मगध यूनिवर्सिटी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्रार समेत चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी