Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में बेटे की शादी करके वापस जा रहा परिवार जहरखुरानी का शिकार हो गया है. दुल्हन के लापता होने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुल्हन अपने साथी या फिर कथित प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जहर खुरानी के शिकार बने दूल्हे, उसके पिता-माता और मौसा को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में जुटी हुई है.


राजस्थान का रहने वाला यह परिवार मुगलसराय में अपने बेटे की शादी करने के बाद बनारस सिटी रेलवे स्टेशन से मरुधर एक्सप्रेस के जरिए जयपुर वापस जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हुआ. दुल्हन अपने कथित प्रेमी या साथी के साथ फरार हो गई. जिसके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि दुल्हन और उसका साथी कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद फरार हो गए हैं. शादी के इस रिश्ते के बारे में ऐसा कहा गया है कि शांतिलाल के दादा छोटमल का निधन होने के बाद परिवार उनकी अस्थियों के विसर्जन के लिए 14 और 15 जनवरी को बनारस गया हुआ था. जहां पर शांतिलाल ने अपने भतीजे अंकित की शादी के लिए किसी शख्स से पहल की जिसके बाद शादी का रास्ता खुला.


पीड़ित परिवार की ओर से ऐसा कहा जा रहा है कि राजस्थान में जिस इलाके में वह लोग रहते हैं वहां पर युवकों की शादी नही होती है. जिसके बाद अंकित की शादी का प्लान बनाया गया. 5 फरवरी को शादी होने की बात तय होने पर शांतिलाल अपने साढू कन्हैया मन, उनकी पत्नी स्नेह लता और बेटे अंकित के साथ मुगलसराय पहुंचे जहां एक घर में गुड्डी नाम की दुल्हन के साथ में शादी की रस्म अदायगी हुई. 6 फरवरी को दुल्हन गुड्डी की विदाई के बाद सभी बनारस सिटी रेलवे स्टेशन से मरुधर एक्सप्रेस के जरिए जयपुर के लिए निकले. इसी बीच एक अनजान शख्स इन सभी को ट्रेन में मिला जिसके बारे में ऐसा माना जा रहा है कि वो कहीं ना कहीं या तो दुल्हन का प्रेमी है या फिर दुल्हन का साथी कहा जा सकता है. जिसने इस तरह की धोखेबाजी की है जिसके बाद अब पूरा परिवार सदमे में बना हुआ है.


पुलिस गंभीरता से जांच करने में जुटी
राजकीय रेलवे पुलिस अब दुल्हन के लापता होने की धोखेबाजी की घटना को लेकर गहनता और गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है. पूरा मामला बनारस और मुगलसराय से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस फूंक फूंक कर के कदम रख रही है. कोई भी बात राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी और कर्मी साफ-साफ बताने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन अंदर खाने में उनकी कार्यवाही बड़ी तेजी से चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इटावा के राजकीय रेलवे पुलिस में मुकदमा दर्ज करके इस मामले को बनारस स्थानांतरित किया जाएगा. लेकिन जिस तरह से दुल्हन चलती ट्रेन से लापता हो गई है उससे यह बात स्पष्ट हो रही है कि दुल्हन ने दूल्हे के साथ में धोखेबाजी की है. अब जांच के बाद असल वास्तविकता सामने आएगी की दुल्हन शादी करके आखिरकार लापता क्यों हो गई.


UP Politics: अयोध्या, काशी और मथुरा के सवाल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?


ये है पूरा मामला
रेलवे पुलिस के सीओ ने बताया कि 7 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन से चार व्यक्ति नशे की हालत में सराय भूपत रेलवे स्टेशन जनपद इटावा में उतरे. सूचना प्राप्त हुई कि इनके साथ जहरखुरानी हुई है. इस सूचना पर आरपीएफ जीआरपी पुलिस द्वारा इनको तत्काल इटावा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. पूछताछ में पता चला कि ये राजस्थान के निवासी हैं और इन्होंने मुगलसराय के किसी गांव अपने लड़के की शादी किसी एजेंट के माध्यम से कराई थी, जिसके लिए इन्होंने कुछ पैसे भी दिये थे. जब लड़की को लेकर आ रहे थे तो लड़की और उसके सहयोगी ने पीड़ितों को कॉफी में नशीली पदार्थ दे दिया, जब ये सो गए तो लड़का लड़की ट्रेन से उतर कर चले गए. इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है.