UP DGP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीजीपी यानी महानिदेशक के पद पर नियुक्ति की नई प्रक्रिया के लिए एक प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है.अब यूपी में डीजीपी के चयन की प्रक्रिया में नए नियम को शामिल किया गया है. जिसके तहत डीजीपी के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग को नाम भेजने की जरूरत नहीं होगा. बल्कि राज्य सरकार खुद ही नाम तय करेगी. इस नए नियम के तहत डीजीपी का कार्यकाल 2 साल का होगा. इस नए नियम को मंजूरी मिलते ही राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई. इस प्रस्ताव पर लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह का भी बयान सामने आया है.संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि अमित शाह अपना डीजीपी नियुक्त करना चाहते हैं और योगी आदित्यनाथ वहां (उत्तर प्रदेश) अपना डीजीपी नियुक्त करना चाहते हैं. मैंने कभी किसी (राज्य) सरकार को यह कहते नहीं सुना कि डीजीपी का कार्यकाल दो साल का होगा और यह काम उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. यह फैसला योगी और अमित शाह के बीच लड़ाई की वजह से है. क्या बोले अखिलेश यादवसोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में लिखा कि यूपी में दो साल में सरकार बदल जाएगी.उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है… सवाल ये है कि व्यवस्था बनाने वाले ख़ुद 2 साल रहेंगे या नहीं. सपा चीफ ने यह भी लिखा कि कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है. दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0.
ये भी पढ़ें: मदरसा एक्ट पर सुप्रीम झटके के बाद योगी सरकार की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?