One Nation One Election News: एक तरफ जहां आज एनडीए (NDA) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की मुंबई में बैठक हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (One Nation One Election) को लेकर सियासी माहौल गरमा दिया है. जिसे लेकर अब पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इन तमाम बातों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

केंद्र सरकार ने संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर चर्चा हो सकती है. केंद्र ने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है. जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार के इस कदम की तारीफ की है और इसे देश हित में उठाया गया शानदार कदम बताया है. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'देश के हित में 'एक देश, एक चुनाव' के लिए उठाया गया शानदार कदम है! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम है!...'

विपक्षी दलों ने जताई आपत्ति

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार इंडिया गठबंधन से डर गई है, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठा रही है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फ़खरूल हसन चांद ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देना चाहती है. उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन बीजेपी का छुपा हुआ एजेंडा है. बीजेपी क्षेत्रीय दलों को समाप्त कर देना चाहती है, वो चाहती है कि देश में केवल दो ही राजनीतिक दल रहे.

समाजवादी पार्टी ने किया विरोध

सपा नेता ने कहा कि हम बीजेपी की मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे. बीते दस सालों के कार्यकाल के दौरान यह पहला मौका है जब मोदी सरकार इस तरह कोई विशेष सत्र बुलाया हो. 

Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बीच सामने आई खास तस्वीर, अखिलेश यादव के साथ नजर आए ये नेता