Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लकड़ी से बनने वाले खिलौने के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ठोस अपील की थी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ऐसी कलाओं के शानदार शिल्पकार मिलते हैं. जिनके हुनर और कलाकृतियों को हमेशा से ही दुनिया पसंद करती आई है. हाल ही में चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग के बाद पूरे देश में यह मिशन चर्चा के केंद्र में है. फिलहाल अब बनारस में लकड़ी से बना चंद्रयान 3 के मॉडल को शिल्पकार तैयार कर रहे हैं.

एक ओर जहां देश के साथ ही विश्वभर में चंद्रयान 3 के सफल होने को लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है. वहीं चंद्रमा की धरती पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के बाद से ही विक्रम लैंडर से बाहर निकला प्रज्ञान रोवर लगातार कई बड़ी खोज कर रहा है. फिलहाल चंद्रयान3 आए दिन दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे में लकड़ी से बने चंद्रयान 3 का मॉडल लकड़ी के खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों को चंद्रयान 3 मिशन के महत्व को भी बताने में काफी कारगर साबित होगा. 

बाजार में चंद्रयान 3 का मॉडल

मिशन चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अब बनारस के शिल्पकार चंद्रयान 3 के लकड़ी का मॉडल बनाने में जुट गए हैं. जो की काफी आकर्षित करने वाला है. इस मॉडल को तैयार करने वाली शुभ अग्रवाल ने कहा की 'हम लोग इस चंद्रयान 3 मॉडल को भारतीय वैज्ञानिकों के सम्मान में समर्पित करते हैं और इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इसरो के चेयरमैन को भेंट करना चाहते हैं. हम सभी हिंदुस्तानियों के लिए मिशन चंद्रयान 3 की सफलता बेहद गौरवान्वित करने वाली बात है और अब इन मॉडल के प्रयास से देश के बच्चों को उस ऐतिहासिक पल से हमेशा जोड़े रहने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है.'

बाजारों में भी बढ़ी मांग

 चंद्रयान 3 के इस मॉडल को वाराणसी वुडन लेकरवेयर एंड टॉयज के शिल्पकारों ने तैयार किया है, जो बनारस की अद्भुत कला का शानदार उदाहरण है. वाराणसी के लोलार्क कुंड स्थित कारखाने में इसे कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है. यह भारत के मिशन चंद्रयान 3 जैसा ही प्रतीत होता है. वैसे शुरुआती दिनों में ही इन शिल्पकारों को बेहतर परिणाम भी मिलने लगे हैं. अब भारत के दूसरे राज्यों से इसको खरीदने के लिए मांग की जा रही है. इसके अलावा यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि देश के साथ-साथ दुनिया में भी चंद्रयान 3 के इस मॉडल के लिए डिमांड बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें:Lucknow News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, मौके से पिस्टल बरामद, जांच में जुटी पुलिस