UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya on his tweet: काशी मथुरा वाला ट्वीट करने के बाद आज यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये चुनाव नहीं आस्था का विषय है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना पर काम चल रहा है और अब हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर एक मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बीजेपी के लिए ये चुनावी मुद्दे नहीं हैं.


केशव प्रसाद मौर्य अपने ट्वीट पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि मथुरा की तैयारी राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है. मंदिर निर्माण की तैयारी है ही. काशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर को सभी देखेंगे. ध्रुवीकरण के आरोप गलत हैं.


केशव प्रसाद मौर्य ने किया था ये ट्वीट


बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है. मौर्य ने एक ट्वीट में कहा, "अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है. जय श्रीराम, जय शिवशम्भू, जय श्री राधेकृष्ण." 


मथुरा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान है. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा 


Amit Shah UP Visit: आज सहारनपुर में विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे अमित शाह, लाखों की भीड़ जुटने का दावा