UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रतापगढ़ पहुंचे. जहां वह विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल जी की मूर्ति का अनावरण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए है, उसमें बीजेपी मध्यप्रदेश तो जीतेगी ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी कांग्रेस से छीन लेंगे.


इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तेलंगाना और मिजोरम में भी बीजेपी के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है. तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा अखिलेश यादव दिशा विहीन हैं, उन्होंने गौवंश के गले पर चाकू चलवाने का ही काम किया है.


अशोक सिंघल की मूर्ति का किया अनावरण


प्रतापगढ़ में विहिप के नेता रहे और राम मंदिर आंदोलन के बड़े चेहरे अशोक सिंघल की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. डिप्टी सीएम का कहना है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें सिर्फ मध्यप्रदेश में हमारी सरकार रही है, यहां हम एक बार फिर जीत कर सरकार बनाने जा रहे हैं.


मतगणना को लेकर बड़ा दावा


उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता को बीजेपी छीन लेगी, वहीं तेलंगाना और मिजोरम में हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, जो कल मतगणना में सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 550 साल बाद रामलला अपने घर में 50 दिन बाद 23 जनवरी को विराजमान हो जाएंगें. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का कोई विजन नहीं है, उनको विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में गोवंश के गले पर चाकू चलवाने का काम करते थे.


यह भी पढ़ेंः 
Assembly Election Result 2023: 'तीन राज्यों में आ रही BJP', केशव प्रसाद मौर्य का दावा- दो में करेंगे अच्छा प्रदर्शन