100 days of Yogi 2. 0: राजधानी लखनऊ में इसी महीने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का शिलान्यास होगा. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने योगी सरकार 2.0 के 100 दिन होने पर अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने बताया कि सेंटर का निर्माण ढाई एकड़ भूमि में होगा. रिपोर्ट कार्ड पेश करने के समय ACS हेल्थ अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद रहे. हालांकि उपलब्धियां बताने के बाद दोनों ही बिना किसी सवाल का जवाब दिए निकल गए. स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर सवाल किये जा रहे थे. 


डिप्टी सीएम ने गिनाईं स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियां


डिप्टी सीएम ने उपलब्धियां और आगे की कार्य योजना बताते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा में जल्द ही 812 नई एंबुलेंस शामिल होंगी. पहले से चल रही एंबुलेंस में से 812 खराब एंबुलेंस को बेड़े से हटाया जाएगा. उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने एंबुलेंस खरीद कर संचालक कंपनी को दे दी है. ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुल्तानपुर में 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का भवन निर्माण काम पूरा हो चुका है और जल्द लोकार्पण कराने की तैयारी है. प्रदेश में 6 एचआईवी एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र की स्थापना हो चुकी है जबकि 15 की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 


दो जिलों में PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना 


चिकित्सा शिक्षा विभाग का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में 16 जनपद में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं. इनमें से संभल और महाराजगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संस्थाओं से कंसेशन एग्रीमेंट किया जा चुका है. बाकी 14 जनपदों में भी इसी तरह मेडिकल कॉलेज की स्थापना की कार्रवाई चल रही है. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में एमबीबीएस की 1350 सीटें बढ़ाई गई हैं जिसमें 900 सीटें राजकीय क्षेत्र में और 450 निजी क्षेत्र में हैं. पीजी कोर्सेज की करें तो एमडी और एमएस की 573 जबकि डीएनबी की 152 सीटें बढ़ाई गई हैं. नर्सिंग कोर्सेज की सीटों में 2400 की वृद्धि का लक्ष्य था जबकि 7000 सीटें बढ़ाई गई है. इसी तरह पैरामेडिकल कोर्सेज की सीटों में 600 की वृद्धि का लक्ष्य था जबकि 2000 बढ़ाई गई हैं. 


UP: यूपी में 1989 से बंद पड़े 40 पैरा मेडिकल सेंटर्स फिर से होंगे शुरू, CM योगी ने दिए निर्देश


स्वास्थ्य विभाग ने कम से कम 5000 पदों पर रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा था. जबकि विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में कुल 36171 पदों का सृजन किया जा चुका है. उनके सापेक्ष 3007 पदों पर भर्ती की कार्रवाई पूरी भी हो चुकी है जबकि बाकी पदों पर भर्ती की कार्यवाही चल रही है. प्रदेश के 41 राजकीय मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थानों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्रवाई चल रही है जिसके बाद 820 किलोलीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता बढ़ जाएगी. प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थानों में मरीजों की सुविधा के लिए हॉस्पिटल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है. 


UP Politics: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जयंत चौधरी को बुलाया, राजभर को नहीं दिया न्योता