Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक शिक्षक (Teacher) की उसके किराए के घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थानाक्षेत्र के कृष्ण कुमार यादव (32) जनता इंटर कालेज इटियाथोक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. वह कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के फोरबिस गंज मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर अपनी शिक्षक बहन के साथ रहते थे. उनकी बहन शनिवार की शाम को लखनऊ चली गई थी और वह कमरे पर अकेले थे.


एएसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम युवक-युवती उनके कमरे पर आए थे और काफी देर तक चर्चा करते रहे और देर रात वे वापस लौट गए. उन्होंने बताया कि इस बीच मकान मालिक को उनके कमरे के दरवाजे से खून बहता दिखाई पड़ा और दरवाजा खोलकर देखने पर कमरे में उनका शव मिला. शिवराज के मुताबिक मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं- पुलिस
एएसपी ने बताया कि श्वान दस्ते और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उनका कहना है कि हर बिंदु की गंभीरता से जांच की जा रही है और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है. उनकी तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.


UP Politics: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी ने किया पलटवार, कहा- 'शायद पता नहीं...'


वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक मां-बेटे पर तेजाब हमला करने का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. अधिकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराम खंड-तीन में बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर विकास वर्मा (16) और उसकी मां अनीता वर्मा (40) के ऊपर तेजाब फेंक दिया.