UP Crime News: बांदा में प्रेम संबंध में बाधा बनने पर एक बहू द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की ईंट से कूच कर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों हत्या आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.


सास ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देखा था


पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के माटा गांव का है. जहां मृतका भोला यादव अपनी बड़ी बहू किरण यादव के साथ रहती थीं और किरण का पति हैदराबाद में रहकर नौकरी करता था. किरण के अपनी सास के भाई के लड़के राजेन्द्र से अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी उसकी सास भोला यादव को हो गई थी. सास ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और यह बात सभी को बता देने की बात कही थी.


इस तरह कर दी हत्या 


जिसके चलते बहू किरण यादव और उसके प्रेमी राजेंद्र यादव ने मिलकर मृतका भोला यादव की ईंट से कूच कर निर्ममता पुर्वक उसकी हत्या कर दी. बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि, सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और दोनों हत्या आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.


ये भी पढ़ें.


RLD in Agra: न्याय यात्रा के समापन में नहीं पहुंचे आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी, दलितों के समर्थन में बुलंद हुई आवाज