UP Crime News Today: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली इलाके के एक मंदिर में चोर ने चोरी करने का अनोखा तरीका अपनाया. उसने हेलमेट पहनकर मंदिर में रखे दानपात्र को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दानपात्र में रखी नगदी चोरी करके फरार हो गया. चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्थानी लोगों ने इस मामले में सूरजपुर कोतवाली जाकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने जल्द खुलासा करने की बात कही है.


ग्रेटर नोएडा सेंट्रल जॉन के सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव में देर रात्रि में एक अज्ञात चोर ने शिव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर मंदिर के अंदर रखे हुए दानपात्र का ताला तोड़कर नगदी चोरी करके फरार हो गया. गांव वालों ने जब बुधवार सुबह मंदिर का दानपात्र का ताला टूटा हुआ देखा तो चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसमें साफ तौर दिखा कि एक चोर मंदिर के दानपात्र से चोरी करके फरार हो गया है. 


मंदिर के दानपात्र से उड़ाए पैसे 


तिलपता गांव के निवासी समाजसेवी सुखबीर आर्य ने बताया कि होली के चलते मंदिर के पुजारी अपने गांव गए थे. उसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए पैसे चोरी कर लिया और फरार होगा. हालांकि यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों को चोरी की जानकारी हुई.


जांच में जुटी पुलिस


फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है और जल्द ही इस घटना के अनावरण की बात कह रही है. चोर जल्द सलाखों के पीछे होंगे. हाल ही में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बाणेश्वर महादेव मंदिर से करीब डेढ़ क्विंटल का घंटा चोर चोरी कर ले गए थे. मंदिर में चोरी की घटना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.


मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. जिले के अतरौली थाने के सोनिकपुर गांव स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर चोरों ने घंटा की चोरी कर के फरार हो गए थे. इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में काफी ज्यादा आक्रोश पनप गया था. मामले की सूचना पर एसपी केशव चंद्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच पड़ताल की थी और स्थानीय लोगों से पूछताछ की थी.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी सीट पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM? हाईकमान को भेजे गए चार नाम