Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) के हरियांवा थाना इलाके में एक युवती के साथ तमंचे की नोक पर गैंगरेप और लूटपाट का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज करते समय रेप जैसे संवेदनशील बात को लिखना छोड़ दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में गैंगरेप को भी दर्ज कर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. 


एसपी ऑफिस अपने मां और पिता के साथ पहुंची युवती का आरोप है कि 21 मई को वह अपनी मां के साथ काम कर रही थी. उसी समय हरिराम, हरिओम, राजीव, विनय और श्रवण आये और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. पीड़िता की मां ने जब दबंगों की इस हरकत का विरोध किया तो उन लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों ने इस दौरान पीड़िता की मां को लाठी- डंडों से मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.


आरोपी सुलह के लिए बना रहे हैं दबाव- पीड़िता


पीड़िता के मुताबिक मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल और कुंडल छीन लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इसके साथ ही राजीव और हरिओम ने उसको झाड़ियों में खींच लिया और उसके साथ बारी- बारी से रेप किया. इस दौरान यह लोग उसकी गर्दन पर तमंचा लगाए रखा और वहीं 2 लोग उसकी मां को पकड़े रहे.


युवती का आरोप है कि दोनों के चीखने चिल्लाने पर कई लोग आए तो यह लोग धमकी देते हुए चले गए. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई लेकिन रेप की बात पुलिस ने लिखने से छोड़ दी, आरोपी अब उसके ऊपर सुलह का दबाव बनाते हुए धमकी दे रहे हैं. इस मामले में पीड़िता ने आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.


पुलिस का ये है कहना


इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये थाना हरियांवा का मामला है. पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत किया गया है. जिसमें बताया गया था कि घर में घुसकर इनके साथ बलात्कार किया गया है. उन्होंने कहा कि 164 के तहत बयान दर्ज हो गया, गैंगरेप की धारा की बढ़ोतरी की गई है. इसमें शीघ्र ही अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करके विवेचना का निस्तारण किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरा, कहा- 'कोई मीडियाकर्मी बनकर तो कोई वकील...'