लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का ग्राफ तेजी से नीचे आया है. प्रदेश में संक्रमण के मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 100 मामले सामने आए हैं. उपचार के बाद 143 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 5,92,699 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 1,15,516 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.01% है.


टेस्टिंग में कमी नहीं
नवनीत सहगल ने बताया रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का काम चल रहा है. प्रदेश में संक्रमण के मामले कम आने के बावजूद भी प्रदेश सरकार टेस्टिंग में कमी नहीं कर रही है.


सात दिनों तक क्वारंटाइन जरूरी





गौरतलब है कि, भले ही यूपी में कोरोना के केस घटे हों लेकिन इस बीच, देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वालों लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी सात दिनों तक क्वारंटाइन में ही रहना होगा. इसके मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नरों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें:



डैमेज कंट्रोल करने बसवार गांव पहुंची 'सरकार', निषादों को दिया मदद का भरोसा, जानें- अंदर की बात


हरिद्वार: उद्योगपति ने बीजेपी नेताओं पर लगाया 30 लाख रुपए हड़पने का आरोप, जानें- पूरा मामला