लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने कोविड-19 के नमूनों की जांच के मामले में नया प्रतिमान स्थापित करते हुए एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए एक करोड़ 98 हजार 896 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने एक करोड़ नमूनों की जांच की है.


प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक लाख 61 हजार 58 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 4,271 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 5,434 मरीज ठीक भी हुए है. विगत 12 दिनों में संक्रमण के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आयी है. प्रदेश में संक्रमण से उबरने का प्रतिशत बढ़कर 85.80 हो गया है. राज्य में इस वक्त 50,883 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.


कुल रिकवरी रेट 85.80% है


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1,00,98,896 टेस्ट में से 56,18,118 एंटीजन टेस्ट हुए. 42,18,033 RT-PCR टेस्ट हुए और 2,62,745 ट्रू-नेट टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटों में 5434 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,42,415 है. कुल रिकवरी प्रतिशत 85.80 है. प्रदेश में सक्रिय मामले 50,883 हैं.


यह भी पढ़ें-


बाबरी विध्वंस केस: सभी 32 आरोपी बरी, स्पेशल कोर्ट के जज ने कहा- पूर्व नियोजित नहीं थी ढांचा गिराने की घटना


बाबरी विध्वंस केस: 28 साल बाद आया फैसला, जानिए- इस मामले में कब-कब क्या हुआ, पूरी टाइमलाइन