UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) का कमान मिलने के बाद अजय राय (Ajay Rai) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. रविवार को कांग्रेस ने मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की है. प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की गई है. सूची के मुताबिक 15 प्रदेश प्रवक्ता, 17 मीडिया पैनलिस्ट बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति पर सूची जारी हुई है.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची

डॉ. सीपी रायडॉ. अमरनाथ पासवानपुनीत पाठकप्रो० हिलाल अहमद नकवीसंजीव कुमार सिंहअनिल यादव (नोएडा)कुंवर सिंह निषादडॉ. राहुल राजभरडॉ. मनीष श्रीवास्तव हिंदवीउमाशंकर पांडेयअंशु अवस्थीडॉ. अलीमुल्लाह खानप्रियंका गुप्तासुशील पासीतनुज पुनिया

मीडिया पैनलिस्ट की लिस्ट

डॉ. कुलभूषण त्रिपाठीरफ्त फातिमाअभिमन्यु त्यागीआस्था तिवारीडॉ. सुधा मिश्राडॉ. अन्नु प्रसाद पासवानसूची विश्वासप्रदीप सिंहडॉ. सुधांशु बाजपेईतमजीद अहमदप्रेम नारायण पालसलमान इम्तियाज अंसारीडॉ. राजकुमार मौर्यासचिन रावतगौरव जैनरोहन सिंहशैलेन्द्र सिंह

हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बने हैं अजय राय

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया और अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वह दो बार वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, वह चुनाव हार गए थे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर उनके नाम की घोषणा की थी. अजय राय के कंधों पर यूपी में डूबती कांग्रेस को उबारने की जिम्मेदारी है. अजय राय से पहले एक दलित चेहरे बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. वह बसपा से कांग्रेस में आए थे.

बीजेपी से की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत

अजय राय ने अपने करियर की शुरुआत बीजेपी से की थी. वह 1996 से लेकर 2009 तक बीजेपी से जुड़े रहे. 1996 में वाराणसी के कोलअसला विधानसभा से अजय राय विधायक बने. इसके बाद अजय राय से यह सीट कोई छीन नहीं पाया. 1996 से 2009 तक लगातार अजय राय यहां से विधायक रहे. 2009 में बीजेपी नेताओं से मतभेद होने के चलते अजय राय ने पार्टी छोड़ दी थी. फिर, वह सपा में रहे. लेकिन, ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरे. इसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा और पिंडरा से 2009 में विधायक बने. इसके बाद अजय राय ने कांग्रेस का हाथ पकड़ते हुए पार्टी की सदस्यता ले ली.

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में कौन होगा पीएम चेहरा? अखिलेश यादव के करीबी नेता ने बताए नाम