UP Politics: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) पद संभालने के बाद से एक्शन मोड में हैं. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अजय राय पर बड़ा दांव लगाया है. अजय राय भी कांग्रेस का वोट बैंक मजबूत करने में जी जान से लगे हैं. अब पूर्वांचल के प्रमुख ब्राह्मण चेहरे ललितेश पति त्रिपाठी (Lalitesh Pati Tripathi) पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अजय राय ने कहा कि ललितेश पति त्रिपाठी को कांग्रेस में वापसी का फैसला करना है. उन्होंने कहा कि ललितेश पति त्रिपाठी प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके ललितेश पति त्रिपाठी आज कहां हैं पता नहीं चल रहा है. अब उनको कांग्रेस में आने का फैसला लेना है.


ललितेश पति त्रिपाठी की क्या कांग्रेस में होगी वापसी?


अजय राम ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद मैंने  कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति पर माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया है. ऐसे में ललितेश पति त्रिपाठी को खुद तय करना है कि कहां रहेंगे. बता दें कि ललितेश पति त्रिपाठी का संबंध मुख्यमंत्री, रेल मंत्री, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने उपेक्षा का आरोप लगाकर कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था. ललितेश पति त्रिपाठी प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे. उन्होंने 2012 में मरिहान विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. 2019 का लोकसभा चुनाव ललितेश पति त्रिपाठी हार गए थे.


नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिया ये संकेत


वाराणसी के 'औरंगाबाद हाउस' घराने की चौथी पीढ़ी ने कांग्रेस को अलविदा कहने का एलान किया था. इस्तीफा से उत्तर प्रदेश की सियासत में मजबूत होने की कोशिश कर रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. अब एक बार फिर औरंगाबाद हाउस घराने की चौथी पीढ़ी को कांग्रेस में लाने की कोशिश हो रही है. अजय राय के बयान से संकेत मिलता है कि पूर्वांचल में कांग्रेस को कद्दावर ब्राह्मण चेहरे की तलाश है. पदभार ग्रहण करने के बाद अजय राय कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने में जुट गए हैं. 


Muzaffarnagar Video: छात्र को थप्पड़ मारने के विवाद पर बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना, सांप्रदायिक मोड़ देने के आरोप